10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीसी की सामान्य बैठक में छाये रहे बिजली, स्वास्थ्य सहित कई मुद्दे

प्रखंड के सभागार में प्रमुख बबली सिंह की अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्य बैठक काफी गहमा-गहमी के बीच हुई.

कुचायकोट. प्रखंड के सभागार में प्रमुख बबली सिंह की अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्य बैठक काफी गहमा-गहमी के बीच हुई. बैठक में नये पदाधिकारी के परिचय के साथ सदन की कार्रवाई प्रारंभ हुई. इसमें बिजली स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं पर लगातार चर्चा होती रही. वहीं पंचायत समिति द्वारा सीडीपीओ से भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची मांगी, जिससे पंचायत समिति द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया जा सके. सदन में सदस्यों ने बिजली कंपनी के पदाधिकारी द्वारा फोन नहीं उठाने पर काफी आपत्ति दर्ज की. सदस्यों ने कहा कि बिजली कंपनी के पदाधिकारी फोन नहीं उठाते हैं, जो कि काफी खेद की बात है. वहीं बिजली विभाग द्वारा किसी दूसरे का मीटर किसी दूसरे उपभोक्ता के घर लगाया जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को काफी समस्या झेलनी पड़ रही है. इन सब मामलों का समाधान के लिए लोग बिजली विभाग के चक्कर लगाते हैं. विभाग द्वारा अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है. पंचायत समिति द्वारा एक स्वर में सीडीपीओ से भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची की मांग की गयी, जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण करा कर भवन उपलब्ध कराया जा सके. वहीं पंचायत समिति सदस्यों द्वारा तीनों थाने से किसी थाना अध्यक्ष के नहीं आने पर काफी नाराजगी व्यक्त की गयी. वहीं अगस्त माह में सभी उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिलने का भी मामला उठा, जिस पर एमओ अंकेश कुमार ने बताया कि अगस्त माह में विशेष राशन का अलॉटमेंट नहीं था. जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ी है. यह ऊपर से ही आवंटन की कटौती की गयी है. सितंबर माह का राशन बहुत जल्द ही वितरण के लिए डीलरों के पास पहुंच जायेगा. वहीं पंचायत समिति सदस्यों ने पंचायत प्रतिनिधियों के सदन में नहीं आने तथा उनके प्रतिनिधियों द्वारा सदन में मौजूदगी पर काफी हो-हल्ला भी मचाया. इससे कुछ समय के लिए सदन में हंगामा होते रहा. मौके पर बीडीओ सुनील कुमार, सीडीपीओ आशा किरण, कृषि पदाधिकारी भास्कर कुमार, एमओ अंकेश कुमार, मुखिया अर्जुन सिंह, संदीप कुमार सिंह, बाला शर्मा, रामेश्वर यादव, बीडीसी मुन्ना राय, अमरेश राय, राकेश तिवारी उर्फ गुड्डू तिवारी, अरुण मिश्रा सहित अन्य को पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें