भीषण गर्मी में घरों से लोगों का निकलना हुआ मुश्किल

रोहिणी नक्षत्र के पहले नाै दिनों के नौतपा में चेहरा झुलसाने वाली धूप हो रही है. मंगलवार की सुबह छह बजे ही तेज धूप निकली, जो दिन चढ़ने के साथ और तेज होती गयी. आग उगलते धूप और गर्मी से बेहाल लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 9:54 PM

गोपालगंज. रोहिणी नक्षत्र के पहले नाै दिनों के नौतपा में चेहरा झुलसाने वाली धूप हो रही है. मंगलवार की सुबह छह बजे ही तेज धूप निकली, जो दिन चढ़ने के साथ और तेज होती गयी. आग उगलते धूप और गर्मी से बेहाल लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. मजबूरी में जो लोग बाहर निकल भी रहे हैं, तो धूप से बचने के लिए छाता, गमछा या दुपट्टे से खुद को ढककर निकल रहे. मौसम विज्ञानी एसएन पांडेय ने बताया कि अगले पांच दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक धूप से बचने की सलाह दी गयी है. हाइवे पर भी सन्नाटा दिख रहा. सूर्यदेव के आग उगलने के कारण जिले में लोग गर्मी से बिलबिला उठे. शहर में लोगों को नारियल पानी, शर्बत, फलूदा, आइसक्रीम की दुकानों पर भीड़ दिख रही. उमस भरी गर्मी लोगों की नींद, तो दिन का चैन छीन लिया है. ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में भी दोपहर में सन्नाटा दिख रहा. उमस के कारण हीट लोगों को तिलमिला दे रहा. शहर के मौनिया चौक, चंद्रगोखुला रोड, मेन रोड में सर्वाधिक भीड़ वाला इलाका होने के बाद भी दोपहर में लोगों की भीड़ कम हो गयी थी. नौतपा के आगे बंगाल की खाड़ी से आये रेमल चक्रवात का असर कुचायकोट, फुलवरिया, उचकागांव, पंचदेवरी, कटेया व विजयीपुर में बारिश होने से रात में राहत मिली. चक्रवाती तूफान रेमल का असर यहां बहुत कम पड़ा है. इस कारण हवा चलने के आसार हैं. वहीं मंगलवार को धूप ने लोगों को बेचैन कर दिया. धरती फिर से धधकने लगी. गर्मी का सितम इस कदर कहर बरपा रहा कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 2.4 अधिक है. वहीं औसत से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक होकर न्यूनतम तापमान 30.4 रिकॉर्ड किया गया. आर्द्रता 41 फीसदी रहा. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय का कहना है कि इस सप्ताह मौसम ऐसे ही रहने के आसार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version