पूरी रात हुई झमाझम बारिश, दोपहर के बाद निकली धूप
माॅनसून अपने रंग में है. पूरी रात तेज हवा के साथ बादल झूमकर बरसे. शहर से लेकर गांव तक तेज बारिश से जलजमाव हो गया. सुबह आठ बजे तक होने से 14.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी.
गोपालगंज. माॅनसून अपने रंग में है. पूरी रात तेज हवा के साथ बादल झूमकर बरसे. शहर से लेकर गांव तक तेज बारिश से जलजमाव हो गया. सुबह आठ बजे तक होने से 14.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. वहीं, कॉलोनियों की बिजली कट गयी. रात में हुई बारिश रुक- रुक कर सुबह आठ बजे के बाद तक होती रही. इस कारण शहर की प्रमुख सड़कों से लेकर कॉलोनियों तक जलजमाव हो गया. आठ बजे के बाद बारिश थमी. दोपहर तक धूप भी दिखी. थोड़ी ही देर में आसमान में बादलों का कब्जा हो गया. जिले के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई. शहर की गली-मुहल्लों से लेकर मुख्य सड़कों पर कहीं पानी, तो कहीं कीचड़ से लोग परेशान रहे. नालों की सफाई जोर पकड़ने के कारण थोड़ी ही देर में सड़कों से पानी निकल जा रहा. नालों का पानी सड़कों पर जमा होने के कारण बाद में कीचड़ से लोगों का राह चलना मुश्किल हो गया. पैदल के साथ ही दो पहिया सवारों को भी परेशानी हुई. मॉनसून के सक्रिय रहने के कारण मौसम खुशनुमा बना रहा. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री तो रात का पारा 27.8 डिग्री दर्ज किया गया. आर्द्रता 90% रही. वहीं पुरवा हवा 13.5 किमी की रफ्तार से चलती रही. इससे लोग दिन में उमस से परेशान रहे. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि अगले रविवार तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं. विभाग की ओर से मध्यम से लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश होने और तापमान में उत्तर-चढ़ाव की संभावना है. ऐसे में बारिश इस महीने में रिकॉर्ड तोड़ने को आतुर है. वहीं ग्रामीण इलाकों में बारिश की वजह से खेतों में पानी भर गया. इससे धान की बोआई करने की तैयारी में लगे किसान खुश हो गये है. किसानों ने बताया कि जिस तरह की बारिश हुई हैं, उससे धान की फसल को फायदा होगा. वहीं, खेतों में पानी अधिक भरने के कारण सब्जियों को नुकसान होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है