Loading election data...

जमकर हुई बारिश, शहर की सड़कें हुईं जलमग्न

उमस भरी गर्मी के बीच इंद्रदेव की मेहरबानी से आमजनों को राहत मिली. बारिश की वजह से पूरा शहर जलमग्न हो गया. हर गली-मुहल्ले में जलजमाव से झील जैसे हालात उत्पन्न हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 8:47 PM

गोपालगंज. उमस भरी गर्मी के बीच इंद्रदेव की मेहरबानी से आमजनों को राहत मिली. बारिश की वजह से पूरा शहर जलमग्न हो गया. हर गली-मुहल्ले में जलजमाव से झील जैसे हालात उत्पन्न हो गये. सोमवार की शाम से ही आसमान में बादल उमड़-घुमड़ रहे थे. उमस और गर्मी बढ़ गयी. शाम आठ बजे आसपास मौसम का मिजाज अचानक से बदला और बूंदाबांदी हुई. लेकिन पूरी रात आसमान में काले-घने बादल छा गये. मंगलवार की सुबह अचानक से बिजली कड़कने लगी और तेज बारिश शुरू हो गयी. 5:30 बजे शुरू हुई झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली. करीब दो घंटे तक काले बदरा जमकर बरसे और लोगों का मन खिल उठा. मौसम में ठंडक घुली और लोगों को गर्मी से राहत मिल गयी. बारिश के साथ हवा के चलने से मौसम सुहावना हो गया. दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही. इससे 41 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. उधर, नगर परिषद के दावे की पोल खुलकर सामने आ गयी. शहर की प्रमुख सड़कें डूब गयीं. झील जैसा नजारा दिखा. नाले का पानी सड़क पर धार बनकर बहने लगा. प्रमुख सड़क आंबेडकर चौक से बंजारी रोड, जादाेपुर चौक से मौनिया चौक, थाना चौक से हजियापुर रोड में भी तालाब जैसा नजारा दिखने लगा. शहर की प्रमुख सड़काें को छोड़ दें तो मुहल्लों की स्थिति तो नारकीय बन गयी है. चाहे आप राजेंद्र नगर में चले जाये या स्टेशन रोड में. मिंज स्टेडियम वाले रोड में या काली स्थान रोड में मुहल्लों के लोगों के चौखठ तक नाला का पानी आ जाने से लोग घरों में कैद रहे. नाला पानी खींचने में सफल नहीं हो पा रहा था. इससे लोग नारकीय स्थिति से जूझते रहे. बहुत जरूरी होने पर ही घरों से लोग बाहर निकल सके. इससे लोगों में आक्रोश दिखा. वहीं थाना रोड में बंगाल स्वीट्स के पास नाले का स्लैब टूटा है. कचरा व पानी से भरने के कारण लोगों को दिखता नहीं. गलती से पैर पड़ जाये तो चार फुट नीचे जाना पड़ेगा. उसी प्रकार काली स्थान रोड में अदया तिवारी मार्ग में जाने वाली गली के नाले पर एक साल से स्लैब टूटा है. उस पर घुटना भर पानी बहता है. इससे दिखता नहीं कि स्लैब भी टूटा है. वही हाल अधिवक्ता नगर के इंद्रपुरी मुहल्ले का है. स्थिति भयावह है. राजीव नगर में सड़क ही नाला बन गयी है. उधर नगर थाने के हजियापुर रोड के जिला अतिथि गृह के समीप मंगलवार की सुबह मूसलाधार वर्षा होने के कारण सड़क पर बने गड्ढे में एक इ रिक्शा अचानक पलट गया. इ-रिक्शा पर सवार चार यात्री घायल हो गये. इन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी घायलों का इलाज चल रही है. फिलहाल घायलों की पहचान नही हो पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version