आइटीआइ के छात्र को बीच सड़क पर दौड़ा कर पीटा, मची रही अफरातफरी

शहर के कमला राय कॉलेज रोड में शुक्रवार की सुबह आइटीआइट के छात्र की बेरहमी से पिटाई की गयी. शैक्षणिक संस्थान से पढ़ाई कर निकलते ही बदमाशों ने छात्र को बीच सड़क पर बेल्ट व लोहे के हथियार से हमला शुरू कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 11:28 PM

गोपालगंज. शहर के कमला राय कॉलेज रोड में शुक्रवार की सुबह आइटीआइट के छात्र की बेरहमी से पिटाई की गयी. शैक्षणिक संस्थान से पढ़ाई कर निकलते ही बदमाशों ने छात्र को बीच सड़क पर बेल्ट व लोहे के हथियार से हमला शुरू कर दिया. जान बचाकर भाग रहे छात्र को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. घटना के दौरान अफरातफरी मच गयी. वहीं, घायल छात्र को इलाज के लिए गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी. वहीं, पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. बताया जाता है कि महम्मदपुर थाने के सिधवलिया गांव के निवासी प्रकाश पडित के पुत्र अनूप कुमार आइटीआइ का क्लास करने गांधी टेक्निकल इंस्टीट्यूट में आया था. क्लास खत्म होने पर जैसे ही बाहर निकला, पहले से घात लगाये बदमाशों ने उसे पकड़ लिया. बेल्ट और लोहे के हथियार से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. करीब 15 मिनट तक अनूप की पिटाई की गयी, जिससे वह लहूलुहान हो गया. शैक्षणिक संस्थान के कर्मी भी छात्र को बचाने के लिए नहीं आये. आसपास के लोग भी बदमाशों के डर से बीच-बचाव करने आगे नहीं आये. घटना की वजह क्या रही, इसका खुलासा नहीं हो सका. कुछ छात्रों ने क्लास के दौरान मारपीट हाेने की वजह बतायी. इधर, घायल छात्र ने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी. नगर थाने की पुलिस ने छात्र का बयान दर्ज किया और बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया. नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है. शैक्षणिक संस्थान के कर्मियों से भी पूछताछ होगी. किसी भी कीमत में घटना में दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version