19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूक गोपालगंज की एक ही पहचान, 25 मई को हो शत-प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोमवार को स्वीप कोषांग का लोगो जारी हुआ. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मोहम्मद मकसूद आलम ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्वीप कोषांग का लोगो जारी किया

गोपालगंज. लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोमवार को स्वीप कोषांग का लोगो जारी हुआ. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मोहम्मद मकसूद आलम ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्वीप कोषांग का लोगो जारी किया. डीएम ने कहा कि जागरूक गोपालगंज की एक ही पहचान, 25 मई को हो शत-प्रतिशत मतदान का नारा इस बार चुनाव में रहेगा. लोगों से अपील करते हुए कहा मतदान करना सबकी जिम्मेदारी है. लोकतंत्र के महापर्व बढ़-चढ़ हिस्सा लेने की अपील की. डीएम ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सभी सामाजिक संगठनों को एकजुट कर अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा आइसीडीएस की आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका भी जागरूकता अभियान चला रही हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा को भी मतदाता जागरूकता अभियान में लगाया गया है. उन्होंने कहा कि इस बार मतदान 75 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. मतदान के दिन मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए शेड और पानी के साथ-साथ पर्याप्त सुविधाएं मौजूद रहेंगी. चुनाव आयोग की ओर से इस बार प्रत्येक विस क्षेत्र में पिंक बूथ बनाये जायेंगे. महिला वोटर लिंगानुपात में अधिक हैं, इसलिए महिलाओं को जागरूक करने के लिए आइसीडीएस व स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग के शिक्षकों को भी लगाया गया है. वहीं, मतदाताओं के घर-घर पर्ची पहुंचे, इसके लिए भी बीएलओ को सुनिश्चित करने को कहा गया है और बीच-बीच में इसकी समीक्षा भी की जायेगी. स्वीप कोषांग के लोगो जारी करने के मौके पर अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता राधाकांत, शार्दुल हसन खान, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें