बरौली ब्लॉक की जांच करने पहुंचे डीएम, जेइ और कर्मी मिले गायब

बरौली में अचानक जांच करने पहुंचे डीएम मो मकसूद आलम अधिकारियों के साथ आरटीपीएस, अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय बरौली और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली का औचक निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 10:31 PM

गोपालगंज. बरौली में अचानक जांच करने पहुंचे डीएम मो मकसूद आलम अधिकारियों के साथ आरटीपीएस, अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय बरौली और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली का औचक निरीक्षण किया. डीएम की जांच से बरौली प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मचा रहा. आरटीपीएस एवं अंचल कार्यालय बरौली के निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया गया. इसमें चार कर्मी अनुपस्थित पाये गये. डीएम ने इन कर्मियों के एक दिन वेतन कटौती करने का निर्देश दिया. दाखिल-खारिज, आरओआर, अभियान बसेरा, नजारत पंजी, लॉग बुक पंजी, आगत-निर्गत पंजी का विधिवत निरीक्षण किया. अत्यधिक मामलों के लंबित होने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीओ को निर्देश दिया गया कि आरटीपीएस संबंधित एक भी मामला लंबित न रहे. दाखिल-खारिज के मामले में कड़ी आपत्ति जताते हुए डीएम ने कहा कि कहीं से शिकायत मिली तो तत्काल कार्रवाई की जायेगी. अंचल कार्यालय के रेकाॅर्ड को ठीक ढंग से रखने का आदेश दिया. वहीं प्रखंड कार्यालय में मनरेगा योजना संबंधित उपस्थिति पंजी निरीक्षण के क्रम में प्रमोद कुमार कनीय अभियंता, सुनील कुमार बीएफटी और विकास कुमार मांझी बीएफटी अनुपस्थित पाये गये. उनसे जवाब तलब करते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. कर्मियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित होकर काम करने का निर्देश दिया. समय पर नहीं आने वाले कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दिये गये. इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी डॉक्टर उपस्थित थे. स्टॉक रजिस्टर एवं दवाओं की उपलब्धता सही पायी गयी. संबंधित निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, जिला सामान्य शाखा प्रभारी राधाकांत, बरौली बीडीओ मुकेश कुमार, अंचल अधिकारी प्रशांत कुमार एवं प्रखंड और अंचल कर्मी आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version