विजयीपुर में सवारी गाड़ी का एक्सल टूटने से जीप पलटी, 19 यात्री घायल
भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर से देवरिया जा रही ओवरलोडिंग सवारी जीप का एक्सल टूटने से बुधवार की सुबह विजयीपुर पगरा मेन रोड पर महुअवा मोड़ के पास पलट गयी. जीप पलटने से सवार महिला समेत 19 लोग घायल हो गये.
विजयीपुर. भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर से देवरिया जा रही ओवरलोडिंग सवारी जीप का एक्सल टूटने से बुधवार की सुबह विजयीपुर पगरा मेन रोड पर महुअवा मोड़ के पास पलट गयी. जीप पलटने से सवार महिला समेत 19 लोग घायल हो गये. सूचना पाकर मौके पर पहुंची विजयीपुर पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. एक किशोर तथा दो महिलाएं एवं एक पुरुष की स्थिति काफी खराब है. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवरिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि प्रत्येक दिन की तरह बुधवार की सुबह भोरे थाना क्षेत्र कल्याणपुर से देवरिया जा रही ओवरलोडिंग सवारी जीप स्थानीय थाना क्षेत्र के महुअवा मोड़ के पास अचानक पलट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जीप का एक्सल टूट गया, जिससे जीप दो-तीन बार पलटी मारती हुई गड्ढे में चली गयी. घायलों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जीप से बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी. विजयीपुर से पुलिस गाड़ी तथा एंबुलेंस पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर उपचार करना प्रारंभ कर दिया. घायलों में एक दर्जन महिला तथा सात पुरुष हैं. इनमें पांच वर्ष के एक बच्चे के सिर में गंभीर चोट है. घायल बच्चे का नाम बाबू गुप्ता है, जिसकी हालत काफी खराब है. दुर्घटना में मां-बेटा दोनों घायल हैं. वहीं घायलों में भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर खजुरिया गांव की 12 वर्षीया महिमा तिवारी, 17 वर्षीया शालू तिवारी, लामीचौर का 12 वर्षीय नीतीश कुमार, मुंद्रिका यादव 50 वर्ष, खैरटिया गांव के राहुल चौहान 35 वर्ष, बड़हरा गांव की रजिया खातून 55 वर्ष, भोरे गांव की नौ वर्षीया निशा कुमारी, लक्ष्मी देवी 60 वर्ष, चंद्रावती देवी 45 वर्ष, भोरे लक्षन टोला के वासुदेव 55 वर्ष, यूपी के देवरिया की सुशीला देवी 57 वर्ष, 80 वर्षीया ज्योति कुमारी, सुशीला देवी 40 वर्ष तथा बाबू गुप्ता पांच वर्ष हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है