स्नातक के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी में जुटा जेपीयू , जिले के तीन कॉलेजों में बनेंगे सेंटर

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2023- 27 के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं. विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग एडमिट कार्ड बनाने में जुटा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 10:40 PM

गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2023- 27 के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं. विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग एडमिट कार्ड बनाने में जुटा है. मंगलवार की शाम तक या बुधवार को एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा. 20 जुलाई से परीक्षा शुरू हो जायेगी. परीक्षा का शेड्यूल विश्वविद्यालय की ओर से पहले ही जारी किया जा चुका है. जारी शेड्यूल के अनुसार सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा 20 से 26 जुलाई तक होगी. वहीं प्रैक्टिकल की परीक्षा 28 जुलाई से पांच अगस्त तक ली जायेगी. परीक्षा के लिए जिले में तीन परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे, जहां जिले के छह डिग्री कॉलेजों के छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. जिला मुख्यालय के कमला राय कॉलेज तथा महेंद्र महिला कॉलेज के अलावा हथुआ के गोपेश्वर कॉलेज परीक्षा केंद्र होंगे. विश्वविद्यालय की ओर से इन तीनों कॉलेज के प्राचार्यों को परीक्षा की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिया जा चुका है. फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा साइंस, आर्ट्स तथा कॉमर्स तीनों संकाय के सभी कोर्स के लिए होगी. परीक्षा दो पालियों में होनी है. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:30 बजे होगी, जिसमें ग्रुप ए के विषयों की परीक्षा ली जायेगी. वहीं द्वितीय पाली दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी, जिसमें ग्रुप बी के विषयों की परीक्षा ली जायेगी. स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के लिए जिले में तीन परीक्षा केंद्र संभावित हैं, लेकिन किस डिग्री कॉलेज के छात्र कहां परीक्षा देंगे, इसकी जानकारी अब तक विश्वविद्यालय की ओर से नहीं दी गयी है. सोमवार की शाम तक विवि की ओर से परीक्षा के लिए बनाये गये सभी सेंटर तथा वहां अलॉट किये गये कॉलेज की लिस्ट जारी कर दी जायेगी, जिससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि छात्रों का सेंटर कहां होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version