Loading election data...

जेपीयू ने जारी की गाइडलाइन, फर्स्ट मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र 30 जून तक करा लें नामांकन

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2024- 28 में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद डिग्री कॉलेजों में नामांकन शुरू हो गया है. जिन छात्र- छात्राओं का नाम मेरिट लिस्ट में है, वे आवंटित कॉलेज में 30 जून तक नामांकन ले सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 10:04 PM

गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2024- 28 में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद डिग्री कॉलेजों में नामांकन शुरू हो गया है. जिन छात्र- छात्राओं का नाम मेरिट लिस्ट में है, वे आवंटित कॉलेज में 30 जून तक नामांकन ले सकते हैं. इस तिथि तक नामांकन नहीं कराने पर उनकी दावेदारी रद्द हो जायेगी. विश्वविद्यालय ने गुरुवार की शाम नामांकन के संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी करते हुए डिग्री कॉलजों को नामांकन शुरू करने का निर्देश दे दिया. जारी गाइडलाइन में बताया गया है कि कॉलेजों में पूर्व से निर्धारित सीटों पर ही एडमिशन लेना है. किसी भी हाल में निर्धारित सीट से एक भी अधिक छात्र का नामांकन नहीं लिया जायेगा. राज्य सरकार के आरक्षण रोस्टर का भी शत- प्रतिशत पालन करना होगा. बता दें कि सीबीसीएस सिलेबस पर आधारित स्नातक के नये सत्र में नामांकन के लिए छात्रों ने बीते 29 मई से 19 जून तक आवेदन किया. 24 जून से मेरिट लिस्ट का प्रकाशन शुरू हुआ. गुरुवार की शाम तक सभी विषयों का मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी. विवि से जारी गाइडलाइन में 27 से 30 मई तक नामांकन लेने का निर्देश है, लेकिन गुरुवार को कॉलेज टाइम के बाद गाइडलाइन जारी हुई. इससे पहले दिन नामांकन की शुरुआत नहीं हो सकी. शुक्रवार को सभी कॉलेजों में नामांकन शुरू हो जायेगा. फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन के समय छात्रों को कुल 2255 रुपये शुल्क देने होंगे. यह फीस केवल एक सेमेस्टर के लिए होगा. इस 2255 रुपये में 350 रुपये नामांकन शुल्क, 600 रुपये ट्यूशन फी के अलावा अन्य विविध शुल्क शामिल होंगे. 200 रुपये लाइब्रेरी, 200 रुपये इलेक्ट्रिसिटी, 100 रुपये परिचय पत्र, 100 रुपये बिल्डिंग मेंटेनेंस, 100 रुपये मेडिकल, 100 रुपये एथलेटिक, 100 रुपये स्टूडेंट यूनियन फीस के अलावा एनएसएस, कॉमन रूम, को करिकूलर फीस, पर्यावरण संरक्षण, सोसाइटी सब्सक्रिप्शन, मैगजीन, डिक्शनरी के लिए 50- 50 रुपये का शुल्क शामिल होगा. फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को 600 रुपये देने होंगे. इसके बाद हर सेमेस्टर में नामांकन के समय 2005 रुपये तथा परीक्षा के समय 600 रुपये देने होंगे. प्रैक्टिकल विषय का चयन करने वाले छात्रों को प्रति सेमेस्टर 600 रुपये अतिरिक्त देने होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version