15.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपीयू ने स्नातक फाइनल इयर का परीक्षा फॉर्म भरने का काम रोका

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2020- 23 के फाइनल इयर का परीक्षा फॉर्म भरने काम स्थगित कर दिया गया है. पार्ट टू के रिजल्ट में भारी पैमाने पर हुई गड़बड़ी को लेकर विश्वविद्यालय ने फॉर्म भरने की प्रक्रिया स्थगित की है.

गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2020- 23 के फाइनल इयर का परीक्षा फॉर्म भरने काम स्थगित कर दिया गया है. पार्ट टू के रिजल्ट में भारी पैमाने पर हुई गड़बड़ी को लेकर विश्वविद्यालय ने फॉर्म भरने की प्रक्रिया स्थगित की है. रिजल्ट में सुधार के बाद फिर से प्रक्रिया शुरू की जायेगी. रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर शुक्रवार को छात्र संगठनों ने आंदोलन शुरू किया. पिछले दो दिनों में सभी कॉलेजों में रिजल्ट सुधार के लिए काफी संख्या में आवेदन भी मिला, इसको लेकर कुलपति प्रो. परमेंद्र वाजपेयी ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक की. इसके बाद परीक्षा फॉर्म भरने का काम स्थगित कर दिया. बता दें कि स्नातक फाइनल इयर का परीक्षा फॉर्म भरने का काम मंगलवार से शुरू हुआ था. इसके साथ ही पार्ट टू के रिजल्ट कार्ड का वितरण भी शुरू हुआ. छात्रों के रिजल्ट कार्ड में भारी पैमाने पर गड़बड़ी थी. इसको लेकर छात्र संगठनाें ने रिजल्ट की गड़बड़ी में सुधार तथा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की. इस पर विवि के परीक्षा विभाग ने कॉलेजों को निर्देश दिया कि छात्रों से रिजल्ट सुधार के लिए आवेदन लेने का निर्देश दिया. इसके बाद कॉलेजों में पहले ही दिन इक्के-दुक्के नहीं बल्कि सैकड़ों आवेदन सुधार के लिए आ गये. इसके बाद छात्र आक्रोशित हो गये. गुरुवार को सैकड़ों छात्र छपरा पहुंच कर परीक्षा नियंत्रक का घेराव कर हंगामा किया. इधर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कमला राय कॉलेज में आंदोलन करने लगे. इसकी सूचना पर कुलपति ने प्राचार्यों साथ बैठक की. इसके बाद प्रक्रिया काे स्थगित करने का आदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें