जलालपुर के पूर्व मुखिया के घर से कट्टा व भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद
प्रखंड की जलालपुर पंचायत के पूर्व मुखिया वकील राय के घर से पुलिस ने एक देसी पिस्टल के साथ भारी मात्रा में शराब बरामद की है. छापेमारी के दौरान पूर्व मुखिया घर से चकमा देकर भाग निकले थे. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.
सिधवलिया. प्रखंड की जलालपुर पंचायत के पूर्व मुखिया वकील राय के घर से पुलिस ने एक देसी पिस्टल के साथ भारी मात्रा में शराब बरामद की है. छापेमारी के दौरान पूर्व मुखिया घर से चकमा देकर भाग निकले थे. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है. मुखिया के पद से हारने के बाद से शराब के कारोबार से जुड़ने का पुलिस को इनपुट मिला था. पुलिस अब जांच करने में जुटी है कि आखिर शराब का सप्लायर कौन है. सिधवलिया थाने की अवर निरीक्षक सतिभा कुमारी गश्ती कर रही थी कि उन्हें सूचना मिली कि जलालपुर गांव में पूर्व मुखिया वकील राय द्वारा शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना से वरीय अधिकारियों को अवगत कराती हुईं अवर निरीक्षक सतिभा कुमारी वकील राय के घर छापेमारी के लिए जलालपुर निकल गयीं. जलालपुर पहुंचने पर पुलिस को देख वकील राय फरार हो गये. पुलिस द्वारा घर की तलाशी ली गयी, जहां एक कोठरी में पलंग के नीचे छिपाकर रखी गयी 180 एमएल का 85 पीस ऑफिसर च्वाइस अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. वहीं पुलिस ने एक झोले से जंग लगी एक देसी पिस्टल भी बरामद की, जो संचालित अवस्था में नहीं लग रहा है. पुलिस द्वारा शराब और पिस्टल जब्त कर थाने लाया गया. अवर निरीक्षक सतिभा कुमारी के बयान पर वकील राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं कुचायकोट संवाददाता के अनुसार स्थानीय पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव का सफी आलम बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बलथरी पुलिस पोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी क्रम में एक बाइक की जांच में चोरी की बाइक होने का खुलासा हुआ. पुलिस ने तत्काल बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने न्यायालय को भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है