Loading election data...

केरल पुलिस ने सवा करोड़ के साइबर फ्रॉड में जाैनपुर के अपराधी को किया गिरफ्तार

गोपालगंज पुलिस ने केरल में 1.25 करोड़ का साइबर फ्रॉड करनेवाले उत्तर प्रदेश के एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. केरल पुलिस के साथ नगर थाना क्षेत्र की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में छापेमारी कर गिरफ्तारी की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 11:12 PM

गोपालगंज. गोपालगंज पुलिस ने केरल में 1.25 करोड़ का साइबर फ्रॉड करनेवाले उत्तर प्रदेश के एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. केरल पुलिस के साथ नगर थाना क्षेत्र की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में छापेमारी कर गिरफ्तारी की गयी है. गिरफ्तार साइबर अपराधी की पहचान उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के गोपालपुर निवासी अशोक कुमार तिवारी का पुत्र संदीप कुमार तिवारी बताया गया. उसपर केरल के कोट्यम (पश्चिम) थाने में सवा करोड़ रुपये की साइबर फ्रॉड का केस दर्ज था. नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधी को केरल पुलिस को सौंप दिया. शुक्रवार को केरल पुलिस कोर्ट में आरोपित को प्रस्तुत करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर केरल लेकर जाने की तैयारी में जुट गयी. बताया जाता है कि केरल के कोट्यम (पश्चिम) थाना इलाके में कॉ-ऑपरेटिव बैंक प्रबंधक ने एटीएम से फ्रॉड कर 1.25 करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद केरल पुलिस को तकनीकी जांच के आधार पर संदिग्ध युवक के गोपालगंज में होने का पता चला. केरल पुलिस गोपालगंज पहुंची. नगर थाना और डीआइयू की टीम के सहयोग से न्यू फ्रेंड्स काॅलोनी में छापामारी की. छापेमारी के दौरान एक किराये के मकान में रह रहे संदीप कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया. यहां साइबर अपराधी अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता था. पहली पत्नी की मौत होने के बाद एक बच्चे के साथ दूसरी लड़की से शादी कर रहने लगा था. केरल पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त संदीप कुमार तिवारी से जब पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट में काम करता है. एक साल पूर्व ट्रांसपोर्ट के मालिक ने 10 एटीएम कार्ड दिया था. पांच लाख रुपये निकाल कर दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करने को कहा था. इसके बाद उसने पैसा निकाल कर ट्रांसफर कर दिया. अब बैंक कह रहा है कि इसमें एटीएम से फ्रॉड कर 1.25 करोड़ रुपये की ठगी की गयी है. इसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इस मामले में साइबर अपराधियों से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. कार्रवाई में नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान, अपर थानाध्यक्ष मंटू कुमार रजक, पुलिस अधिकारी आमिर हुसैन आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version