बंगाल में 1.83 करोड़ का सोना लूट में नोएडा से पकड़ा गया हथुआ का खालिद, फुलवरिया में दर्ज है मामला
पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले के रानीगंज में सेनको गोल्ड में बीते नौ जून को 1.83 करोड़ के सोना लूट मामले में गोपालगंज के एक अपराधी को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है.
हथुआ. पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले के रानीगंज में सेनको गोल्ड में बीते नौ जून को 1.83 करोड़ के सोना लूट मामले में गोपालगंज के एक अपराधी को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान खालिद हुसैन के रूप में की गयी है, जो हथुआ थाना क्षेत्र के बड़की बगही गांव का रहनेवाला है. गोपालगंज के फुलवरिया थाने में इसपर लूटपाट और मादक पदार्थ की तस्करी करने का केस दर्ज है. पश्चिम बंगाल की पुलिस इसके पहले गोपालगंज में छापेमारी कर उचकागांव थाना क्षेत्र के बंकीखाल गांव निवासी सूरज सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है. पश्चिम बंगाल की पुलिस के अनुसार खालिद हुसैन ने अपने साथियों के साथ मिलकर सोना लूटा था और भागने के दौरान पश्चिम बंगाल के साथ झारखंड पुलिस के बीच मुठभेड़ की थी. गोपालगंज के खालिद हुसैन और सूरज सिंह के अलावा सीवान के सिसवन थाना के रामगढ़ का कुख्यात बदमाश विश्वजीत गुप्त उर्फ सोनू सिंह उर्फ सोनू गुप्ता को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने जांच में सीवान-गोपालगंज के कई और अपराधियों के नाम सामने आने की बात कही है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है. पुलिस के अनुसार खालिद हुसैन ने जेल से बाहर निकलने के बाद वह अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह में शामिल हुआ और गैंग में बिहार-झारखंड के कई अपराधियों को शामिल किया. बिहार के बाद पश्चिम बंगाल में सोना लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बता दें कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले के रानीगंज में सेनको गोल्ड में बीते नौ जून को 1.83 करोड़ के सोने की लूट हुई थी. लूटकांड के दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी. लूटकांड में पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड और बिहार के गोपालगंज व सीवान के अपराधियों की संलिप्तता सामने आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है