कोइनी बाजार में हाइवोल्टेज तार की चपेट में आने से मजदूर की गयी जान
थाना क्षेत्र के कोइनी बाजार पर काम कर रहे मजदूर की मौत बिजली का करेंट लगने से हो गयी. उधर , मौत की खबर से परिजनों में चीत्कार मच गया.
मांझा. थाना क्षेत्र के कोइनी बाजार पर काम कर रहे मजदूर की मौत बिजली का करेंट लगने से हो गयी. उधर , मौत की खबर से परिजनों में चीत्कार मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी गांव के 40 वर्षीय मुन्ना महतो रविवार की सुबह कोइनी बाजार पर बन रही दुकान में काम करने गये थे. काम करने के दौरान बगल से गुजर रहे हाइवोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आने से वह झुलस गये, जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गयी. इस घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संग्राम सिंह ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया. मृतक तीन भाइयों में बड़ा भाई था. मुन्ना महतो को तीन पुत्र व तीन पुत्रियां हैं. मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. बच्चों की शादी- ब्याह को लेकर भी चिंता बन गयी है. वहीं घटना से पूरे परिवार में चीत्कार का माहौल है. आसपास के लोगों ने बताया कि घर में एक यही कमाने वाला था, जिससे परिवार की पालन-पोषण चलना था. ग्रामीणों के द्वारा मुआवजे की मांग की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है