लालू की टूरिस्ट बेटी सारण में लड़ रही चुनाव : सम्राट चौधरी

गोपालगंज संसदीय सीट से एनडीए प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन की नामांकन सभा में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जनसभा को संबोधित किया. उनके निशाने पर लालू परिवार रहा. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद आरक्षण खत्म करने का हवाला दे रहे हैं, लेकिन लालू प्रसाद ने सत्ता में रहते हुए किसी को आरक्षण नहीं दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 9:22 PM

गोपालगंज संसदीय सीट से एनडीए प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन की नामांकन सभा में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जनसभा को संबोधित किया. उनके निशाने पर लालू परिवार रहा. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद आरक्षण खत्म करने का हवाला दे रहे हैं, लेकिन लालू प्रसाद ने सत्ता में रहते हुए किसी को आरक्षण नहीं दिया. मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने अपने परिवार को आरक्षण दिया. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया और फिर क्रिकेट में असफल बेटे तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम बनाया. सारण की बेटी को प्रताड़ित कर घर से निकालने वाले दूसरे बेटे तेजप्रताप को मंत्री बना दिया और बड़ी बेटी जब लोकसभा चुनाव हार गयी तो उन्हें राज्यसभा भेज दिया. राज्यसभा से फिर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है. सम्राट चौधरी ने सारण की राजद प्रत्याशी और लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य पर हमला करते हुए कहा कि सारण में टूरिस्ट बेटी चुनाव लड़ने आयी हुई हैं. जब बिहार में जंगल राज हुआ करता था, तो पूरे बिहार के लोगों ने पलायन किया और उनमें उनका परिवार भी पलायन कर गया था. नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की सरकार आयी तो उनके सिंगापुर पलायन करनेवाली बेटी भी चुनाव लड़ने बिहार आ गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version