हाइकोर्ट को सौंपी जायेगी रिपोर्ट
गोपालगंज. राजेंद्र नगर बस स्टैंड की जमीन की मैपिंग कराने के लिए शनिवार को सदर अंचल व नगर परिषद की टीम अमीन के साथ पहुंची. अमीन स्टैंड की जमीन की मापी कर नजरी नक्शा के साथ रिपोर्ट तैयार करने में जुटे रहे. यह रिपोर्ट पटना हाइकोर्ट को सौंपी जानी है. यह मापी तक संभव हुई जब डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने मामले को गंभीरता से लिया. इससे पहले नगर परिषद की ओर से पांच पत्र लिखे जा चुके थे. सीओ के स्तर से इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता था. डीएम के एक्शन के बाद शनिवार को अमीन दिनेश्वर नाथ मिश्रा, दिलीप तिवारी व अंचल अमीन अमित कुमार, सत्येंद्र सहित कुल चार अमीन नगर परिषद के सभापति हरेंद्र चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजय श्रीवास्तव, संघर्ष समिति के प्रेमनाथ राय शर्मा, बैरिस्टर प्रसाद तकनीकी रूप से मौजूद होकर मापी कराने में जुटे रहे. एक दिन में नगर परिषद की जमीन की मापी संभव नहीं हो पायी. ध्यान रहे कि राजेंद्र नगर बस स्टैंड की जमीन की जमाबंदी करने के मामले में डीएम के आदेश पर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार ने जांच की. जांच में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद डीएम के आदेश पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुलधर दुबे ने नगर थाने में 18 सितंबर को सीओ, राजस्व कर्मचारी, सीआइ के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है