सावन की अंतिम सोमवारी आज, कड़ी सुरक्षा के बीच शिवालयों में जलाभिषेक की तैयारी, गूंजेंगे जयकारे
सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर शहर से लेकर जिले के प्रमुख शिव मंदिर पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है. सुबह पट खुलने के साथ ही यहां महादेव के दर्शन करने से लेकर जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ेगी.
गोपालगंज. सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर शहर से लेकर जिले के प्रमुख शिव मंदिर पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है. सुबह पट खुलने के साथ ही यहां महादेव के दर्शन करने से लेकर जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. मंदिर की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से भी व्यापक तैयारियां की गयी है. शहरी इलाके में शिवालयों के आसपास मेले का नजारा बनेगा. श्रद्धालुओं के हर हर महादेव तथा ओम नमः शिवाय के जय घोष से वातावरण को भक्तिमय बना रहेगा. शहर के जनता सिनेमा रोड में स्थित बालखंडेश्वर महादेव, जादोपुर रोड में स्थित शिव मंदिर पुलिस लाइन, अफसर कॉलोनी स्थित चंद्रमौलिश्वर महादेव, थावे रोड स्थित हलखोरी साह के तालाब के पास ऐतिहासिक शिव मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ेगा. बंजारी, बसडीला, मशानथाना में महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए कतार रहेगी. कुचायकोट प्रखंड के रमजीता स्थित कर्तानाथ महादेव मंदिर में काशी से आने वाले आचार्य नारायणी आरती व रुद्राभिषेक करायेंगे. इसके लिए एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार की ओर से मंदिर समिति की बैठक कर आवश्यक तैयारियां की जा चुकी है. मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ रहेगी. वहीं भोरे के लच्छीचक में महाभारत कालीन राजा भूरिश्रवा के द्वारा स्थापित महादेव मंदिर, कटेया के गौरा, घुर्नाकुंड, फुलवरिया के ऐतिहासिक कोयला देवा महादेव मंदिर, हथुआ के बउरहवां बाबा, इटवा धाम में महादेव मंदिर, मांझा के ऐतिहासिक शिव मंदिर उदंत राय के बंगरा गांव में स्थित महादेव मंदिर, कोईनी स्थित शिव मंदिर, सिधवलिया के शेर स्थित महादेव मंदिर, डुमरिया में प्राचीनतम महादेव मंदिर, तो कुचायकोट के भठवां शिव मंदिर कुचायकोट में ऐतिहासिक शिव मंदिर अमवां विजयपुर स्थित बाबा विजयनाथ महादेव मंदिर, रमजिता स्थित कर्तानाथ रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा. कर्तानाथ बाबा के दरबार में रुद्राभिषेक की तैयारी की गयी है. उसी प्रकार ऐतिहासिक शिव मंदिर बंगरा, बथना, पहाड़पुर, बलिवन सागर, शाहपुर पकड़ीयार, गरेयाखाल महादेव मंदिर, शिवमंदिर समितियों की ओर से श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर दर्शन-पूजन से जुड़ीं तैयारियां व सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है