Loading election data...

लॉरेंस विश्नोई गैंग उत्तर बिहार में मजबूत कर रहा अपना नेटवर्क, तेजी से फैला रहा संगठन

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी देने और राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में हत्या के बाद लॉरेंस विश्नोई गैंग के जिम्मेदारी लेने से एक बार फिर यह गैंग सुर्खियों में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 10:18 PM

गोविंद कुमार, गोपालगंज. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी देने और राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में हत्या के बाद लॉरेंस विश्नोई गैंग के जिम्मेदारी लेने से एक बार फिर यह गैंग सुर्खियों में आया है. दिल्ली, मुंबई, पंजाब और राजस्थान में मजबूत नेटवर्क खड़ा करने के बाद लॉरेंस विश्नोई गैंग ने बिहार में धमक दे दी है. उत्तर बिहार के इलाके में लॉरेंस विश्नोई अपना नेटवर्क मजबूत कर रहा है. आपराधिक गैंग से नये लड़कों को जोड़ रहा है. खुफिया एजेंसियों ने लॉरेंस विश्नोई की बढ़ती धमक को लेकर अलर्ट जारी किया है. एजेंसियों ने लॉरेंस विश्नोई गैंग की सक्रियता पर चिंता जतायी है. यूपी से सटा गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान और छपरा के अलावा मुजफ्फरपुर से लॉरेंस विश्नोई गैंग का तार जुड़ा होने का मामला सामने आया है. गोपालगंज पुलिस ने बीते 22 जुलाई को ही नगालैंड की एक बस से यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें दोनों ने लॉरेंस विश्नोई गैंग के लिए काम करने की बात स्वीकार की थी और मोतिहारी के साथ-साथ मुजफ्फरपुर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की बात कही थी. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से ऑस्ट्रिया निर्मित चार ग्लोक पिस्टल भी बरामद की थी. एसपी स्वर्ण प्रभात का कहना है कि पुलिस ने दोनों गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया है. इन अपराधियों से पूछताछ के बाद मिले कुछ लोगों के नाम का सत्यापन किया जा रहा है. लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े बिहार और राजस्थान के रहनेवाले कई लोगों का नाम सामने आया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम छापेमारी कर रही है. पुलिस जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है. हालांकि गिरफ्तार किये गये दोनों अपराधियों ने हथियार कहां से खरीदी गयी, इसके बारे में पुलिस को कुछ भी नहीं बताया है. पुलिस इन दोनों अपराधियों को कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. यूपी-बिहार की सीमा बलथरी चेकपोस्ट से अंतरराज्यीय अपराधी राजस्थान के अजमेर जिले के बंगलिश वाश थाने के केशरपुरा निवासी कमल राव और मुजफ्फरपुर के गाय घाट थाने के बोवारी गांव निवासी संतनु शिवम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है. बिहार पुलिस की एक विशेष टीम एसपी स्वर्ण प्रभात के द्वारा राजस्थान रवाना की गयी. राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर पुलिस ने दो संदिग्धों को उठाया है. पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरोह से जुड़े हुए अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी में सफलता मिलेगी. लॉरेंस विश्नोई गैंग के दो सदस्यों की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस ने वाहनों की जांच में सख्ती बढ़ा दी है. यूपी की ओर से जानेवाली गाड़ियों की सख्ती से जांच की जा रही है. बस में बैठे यात्रियों से लेकर कार, बोलेरो, बाइक और पिकअप के साथ-साथ ट्रक में सवार लोगों की भी जांच की जा रही है. मालवाहक वाहनों में बाहर से स्कैनर मशीन की मदद से जांच की जा रही है. पुलिस के अलावा परिवहन विभाग और उत्पाद टीम की ओर से भी यूपी से आनेवाली गाड़ियों की सघन तरीके से जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version