24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई का मलयेशिया और नेपाल से जुड़ा कनेक्शन, मयंक की तलाश में जुटी बिहार पुलिस

लॉरेंस बिश्नोई के तीन गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद जांच में मलयेशिया और नेपाल का कनेक्शन सामने आया है. सुरक्षा एजेंसियों और बिहार पुलिस की जांच में कई तथ्य सामने आये हैं.

गोपालगंज. लॉरेंस बिश्नोई के तीन गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद जांच में मलयेशिया और नेपाल का कनेक्शन सामने आया है. सुरक्षा एजेंसियों और बिहार पुलिस की जांच में कई तथ्य सामने आये हैं. मलयेशिया में मयंक उर्फ मीणा बैठकर इंटरनेट एप्लीकेशन के जरिये लॉरेंस बिश्नोई और झारखंड के अमन साहू गैंग को ऑपरेट कर रहा है. मयंक के घर की झारखंड एटीएस कुर्की कर चुकी है. वहीं, अब बिहार पुलिस ने भी दबिश बढ़ानी शुरू कर दी है. लॉरेंस के तीन गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद मयंक सिंह उर्फ मीणा ने खुद एसएमएस भेजकर हथियार झारखंड के अमन साहू के होने की बात स्वीकार किया था. ऐसे में अब मयंक की तलाश में एनआइए के अलावा कई राज्यों की एटीएस और बिहार पुलिस जुट गयी है. पुलिस इस मामले में मयंक की गिरफ्तारी के लिए लॉरेंस बिश्नोई और झारखंड के जेल में बंद अमन साहू को रिमांड पर भी ले सकती है. फिलहाल इस मामले में सुरक्षा एजेंसियों के अलावा एटीएस और बिहार एसटीएफ व बिहार पुलिस एक-एक तथ्य पर जांच कर रही है. लॉरेंस के गिरफ्तार गुर्गों से पूछताछ करनेवाली पुलिस सूत्रों की मानें, तो इसके द्वारा सप्लाइ किये गये हथियार से झारखंड में अमन साहू गैंग ने कई कंस्ट्रक्शन कंपनियों के यहां फायरिंग कर दहशत फैलायी. इसके अलावा कई जगहाें पर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. वारदात में इस्तेमाल किये गये हथियार के तार लॉरेंस से जुड़ रहे हैं. झारखंड पुलिस के मुताबिक बता दें कि बीते 11 जुलाई को गढ़वा के मेराल थाने के पास सड़क निर्माण कंपनी एमजीसीपीएल की साइट पर फायरिंग कर दहशत फैलायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें