Loading election data...

वकालत खाना परिसर में अपना नेता आज चुनेंगे वकील, सभी तैयारियां पूरी

जिला विधिज्ञ संघ गोपालगंज के चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान होगा. सुबह के आठ बजे से शाम के चार बजे तक मतदान होगा. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मतदान के लिए वकालतखाना भवन के ग्राउंड फ्लोर में व्यवस्था की गयी है. दो काउंटर बनाये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 11:02 PM

गोपालगंज. जिला विधिज्ञ संघ गोपालगंज के चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान होगा. सुबह के आठ बजे से शाम के चार बजे तक मतदान होगा. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मतदान के लिए वकालतखाना भवन के ग्राउंड फ्लोर में व्यवस्था की गयी है. दो काउंटर बनाये गये हैं. पहले काउंटर पर क्रमांक एक से 501 तक के लिए तथा दूसरे पर 502 से ऊपर वालों के लिए मतदान की व्यवस्था की गये है. शांतिपूर्वक चुनाव कराने को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे. चुनाव पदाधिकारी हरेंद्र मिश्र ने बताया कि कुल 28 पदों के लिए चुनाव हो रहा है. 66 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए 995 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बुधवार को प्रचार का अंतिम दिन था. विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने मतदाताओं से संपर्क में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. दिनभर ये प्रत्याशी वकीलों की सीटों पर घूम-घूमकर मत देने की अपील करते रहे. उधर प्रचार के लिए विभिन्न पदों के प्रत्याशियों द्वारा लगाये गये बैनर-पोस्टर से वकालतखाना की दीवारें पूरी तरह से पट चुकी हैं. वैसे तो संघ के 28 पदों के लिए हो रहे चुनाव में 66 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं, सबसे कम अध्यक्ष पद के लिए तीन, तो सबसे अधिक उपाध्यक्ष पद के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. अध्यक्ष पद पर निवर्तमान महासचिव शैलेंद्र कुमार तिवारी, धीरेंद्र कुमार मिश्र तथा राम व्यास तिवारी के बीच मुकाबला है. वहीं उपाध्यक्ष के तीन पदों पर आद्यानंद कुमार उर्फ रामाजी श्रीवास्तव, जगत नारायण शाही, कमलेश कुमार 1, कुमार संजय द्विवेदी, मो. इकरामुल हक, मोहम्मद अली, प्रेमचंद प्रसाद, रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी, सोना विश्वास, उदय नारायण मिश्र और उपेंद्र पांडेय के बीच मुकाबला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version