गोपालगंज. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर डीएम मो मकसूद आलम द्वारा सलाहकार आपदा प्रबंधन प्राधिकार डॉ अनिल कुमार एवं अपर समाहर्ता आपदा सादुल हसन की उपस्थिति में बिहार राज्य आपदा संसाधन नेटवर्क के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डीएम ने विभिन्न आपदाओं से निरंतर जूझने वाले जापान जैसे देश का उदाहरण देते हुए आपदाओं से निबटने के लिए हमें सदैव मानसिक रूप से अपने संसाधनों के साथ तैयार रहना चाहिए. डॉ अनिल कुमार ने बताया कि आपदा की घटनाओं के पूर्व की तैयारी से हम आपदा के इंपैक्ट को कम कर सकते हैं. फिल्म के माध्यम से उनके द्वारा आपदा के विभिन्न बिंदुओं जैसे जन जागरूकता संवेदीकरण और क्षमता का निर्माण आदि विषयों की विस्तृत एवं प्रभावशाली जानकारी दी गयी. आपदा से बचाव की प्रभावशाली तैयारी कर सकते हैं. इसके लिए बनाये गये हीट एक्शन प्लान, कोल्ड एक्शन प्लान और डीआरआर रोड मैप और जिला डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान की विस्तृत जानकारी दी. बिहार मुख्य रूप से ग्रामीण पृष्ठभूमि के साथ बहु आपदा प्रवण राज्य है. राज्य की भू परिस्थितिकी संरचना अनेक आपदाओं के प्रति संवेदनशील बनती है. राज्य को प्रभावित करने वाले आपदाओं जैसे बाढ़ सूखा हीट वेव, कोल्ड वेव, वज्रपात, डूबने की घटनाएं, सड़क दुर्घटना, भगदड़, महामारी, नौका दुर्घटना, सर्पदंश आदि प्राकृतिक आपदा, मानव जनित आपदा, जलवायु परिवर्तन आदि आपदा पश्चात किये जाने वाले उपायों से ज्यादा आपदा पूर्व तैयारी, बेहतर संस्थागत व्यवस्था, अधिक जागरूकता के साथ जिले को सुरक्षित बनाया जा सकता है आदि की विस्तृत जानकारी दी. इस कार्यशाला का समापन 30 अगस्त को किया जायेगा. कार्यशाला में डीटीओ कुमारी निवेदिता, सिविल सर्जन वीरेंद्र प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राहुलधर दुबे, बीडीओ, सीओ, जलसंसाधन विभाग, नगर निकाय के अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है