कोरोना के लॉकडाउन में बिजली बिल की मार
गोपालगंज : कोरोना के लॉकडाउन ने दुकानों के शटर को डाउन कर दिया है. दुकानदार दुकानें बंद कर घर में रह रहे हैं. दुकान के पंखे, बल्ब सहित अन्य जरूरत के उपकरण 20 दिन से बंद पड़े हैं, लेकिन बिजली की खपत पहले ज्यादा इन दुकानों में बढ़ गयी है. यह कमाल है बिजली कंपनी […]
गोपालगंज : कोरोना के लॉकडाउन ने दुकानों के शटर को डाउन कर दिया है. दुकानदार दुकानें बंद कर घर में रह रहे हैं. दुकान के पंखे, बल्ब सहित अन्य जरूरत के उपकरण 20 दिन से बंद पड़े हैं, लेकिन बिजली की खपत पहले ज्यादा इन दुकानों में बढ़ गयी है. यह कमाल है बिजली कंपनी का. बंद दुकानों का मैनुअल बिजली बिल पहले से अधिक भेज रहा है. मीटर रीडिंग करने के बजाय विभाग घर बैठे मान लिया है कि बिजली लॉकडाउन में पहले से कुछ अधिक ही जली होगी.
शहर के शाहिद इमाम कंप्यूटर दुकान चलाते हैं. मार्च में इनका बिजली बिल 36 सौ रुपये आया था. अप्रैल में जो बिल आया है वह 45 सौ रुपये का है. यह हाल किसी एक दुकानदार का नहीं, बल्कि सभी दुकानदारों का है. कोट्सलॉकडाउन के कारण सभी दुकानों का मीटर रीडिंग लेना संभव नहीं है. ऐसे में पिछले माह व पिछले साल के बिजली खपत को आधार मानकर बिजली बिल भेजा जा रहा है. मीटर रीडिंग के बाद यदि खपत कम है तो उपभोक्ता का जमा अधिक पैसा दूसरे माह में मैनेज कर दिया जायेगा.अजय कुमार, कार्यपालक अभियंता, गोपालगंज,