Gopalganj News : लग्जरी वाहन से लायी जा रही शराब जब्त, दो तस्कर धराये
पुलिस व उत्पाद टीम ने भी शराब तस्करी पर रोक को लेकर छापेमारी व वाहन जांच तेज कर दी है. पुलिस ने बलथरी पुलिस पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक लग्जरी वाहन से शराब के साथ यूपी के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
कुचायकोट. न्यू इयर की पार्टी को लेकर शराब का स्टॉक किया जा रहा है. इसके लिए यूपी के रास्ते शराब मंगायी जा रही है. इस क्रम में कई शराब तस्कर पकड़े जा रहे हैं, तो कई चकमा देकर निकल भी जा रहे हैं. उधर, पुलिस व उत्पाद टीम ने भी शराब तस्करी पर रोक को लेकर छापेमारी व वाहन जांच तेज कर दी है. इस दौरान कुचायकोट पुलिस ने बलथरी पुलिस पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक लग्जरी वाहन से शनिवार की सुबह शराब के साथ यूपी के दो तस्करों को किया. गिरफ्तार तस्कर कुशीनगर जिले के कसेया थाने के मंगलपुर गांव के रोहित कुमार गोंड व देवरिया जिले के कोतवाली थाने के कतरारी गांव के सोनू पांडेय हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस पोस्ट पर तैनात एसआइ विवेक कुमार की पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे यूपी के कसेया से शराब की खेप लेकर चले थे. शराब गोपालगंज शहर में पहुंचानी थी. जिस वाहन से शराब लायी जा रही थी उस पर एक राजनीतिक दल का झंडा लगा हुआ था. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस पोस्ट पर जांच के दौरान एक राजनीतिक पार्टी के झंडा लगे लग्जरी वाहन को रोक कर तलाशी ली गयी. इस दौरान बैग में छिपाकर रखी गयी 1334 पैकेट शराब बरामद की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है