संक्रमण से सुरक्षा के लिए जीविका दीदियां बना रही मास्क
गोपालगंज : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये चल रही जंग में जीविका दीदियां भी अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं. ये जीविका दीदियां संक्रमण से बचाव के लिये जागरूकता के साथ-साथ सस्ते दर पर फेस मास्क बना रही हैं. इनके बनाए मास्क अस्पताल से लेकर प्रखंड तक इस्तेमाल किये जा रहे हैं. ये संक्रमण […]
गोपालगंज : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये चल रही जंग में जीविका दीदियां भी अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं. ये जीविका दीदियां संक्रमण से बचाव के लिये जागरूकता के साथ-साथ सस्ते दर पर फेस मास्क बना रही हैं. इनके बनाए मास्क अस्पताल से लेकर प्रखंड तक इस्तेमाल किये जा रहे हैं. ये संक्रमण से बचाव हेतु कपड़े का मास्क बना रही हैं जो सस्ता भी है. सोशल डिसटेंसिंग का पालन कर समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा घर पर ही मांग के आधार पर 10 दिन से मास्क तैयार किया जा रहा है, फिलहाल यह मास्क सरकारी कार्यालयों में उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे न सिर्फ कोरोना वायरस से लड़ने में मदद मिल रही है, बल्कि लॉकडाउन के दौरान भी घर बैठे समूह के महिलाओं की अच्छी खासी आमदनी हो रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मास्क बनाने में फुलवरिया, उंचकागांव, कुचायकोट, गोपालगंज सदर, मांझा, बरौली, सिधवलिया और बैकुंठपुर प्रखंड के 131 जीविका दीदियां मास्क बनाने के काम में लगी हैं. इन दीदियों द्वारा अब तक 14856 मास्क तैयार किया जा चुका है. जिला परियोजना प्रबंधक वसीम अंसारी के अनुसार सिविल सर्जन द्वारा 15 हजार मास्क की मांग की गयी थी, जिसके एवज में पांच हजार मास्क दिया जा चुका है. इसके अलावा उचकागांव प्रखंड में पांच हजार मास्क दिया गया है. फिलहाल मास्क के लिये परेशान लोगों को इन दीदियों के प्रयास से जहां आसानी से मास्क मिल जा रहा है, वहीं कोरोना के जंग ये अहम भागीदारी भी निभा रही हैं.क्या कहते हैं प्रबंधक131 दीदियों द्वारा मास्क बनाया जा रहा है. अब तक तैसार लगभग 15 हजार मास्क विभिन्न विभागों में दिया गया है. बन रहा मास्क सुरक्षित व सस्ता है. डिमांड के अनुरूप मास्क का निर्माण जारी रहेगा.
वसीम अंसारी, डीपीएम, जीविका, गोपालगंज