12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में गधे पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे सत्येन्द्र बैठा, सेल्फी के लिए उमड़ी भीड़

लोकसभा चुनाव में अजब-गजब रंग देखने को मिल रहे हैं. गोपालगंज में शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व जिप सदस्य सत्येन्द्र बैठा गधे पर बैठकर नामांकन करने पहुंचे.

Lok Sabha Elections: गोपालगंज में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. इसको लेकर नामांकन का काम 29 अप्रैल से ही चल रहा है. निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में शुक्रवार को जब एक निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे तो अजीब नजारा देखने को मिला. निर्दलीय प्रत्याशी सत्येन्द्र बैठा गधे पर बैठकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

सेल्फी के लिए लगी भीड़

दरअसल, निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व जिला परिषद सदस्य सत्येन्द्र बैठा अपना नामांकन दाखिल करने के लिए गधे पर सवार होकर जिला समाहरणालय पहुंचे थे. यह देख सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान सत्येन्द्र मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवा रहे थे और काफी खुश नजर आ रहे थे. उन्होंने नामांकन पत्र भरकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया.

तीसरी बार लड़ रहे लोकसभा चुनाव

कुचायकोट प्रखंड के शामपुर गांव निवासी पूर्व जिला पार्षद सत्येन्द्र बैठा तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन फॉर्म भरने के बाद सत्येन्द्र बैठा ने कहा कि वे लोकसभा चुनाव में भी प्रचार गधे से करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने और सांसद चुने जाने के बाद जन प्रतिनिधि दिल्ली चले जाते हैं. पिछले तीन दशकों से गोपालगंज में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. डीजल और पेट्रोल में भी महंगाई है. सांसद बनकर जन प्रतिनिधि जनता पर कोई ध्यान नहीं देते. इसलिए मैंने गधे पर सवार होकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

चार मई को एनडीए व वीआइपी के प्रत्याशी करेंगे नामांकन

गोपालगंज लोकसभा सीट से एनडीए ने डॉ. आलोक कुमार सुमन को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, महागठबंधन के सीट बंटवारे में गोपालगंज मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के खाते में चली गई है. वीआईपी ने यहां से चंचल कुमार उर्फ चंचल पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है. ये दोनों उम्मीदवार 4 मई (शनिवार) को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. प्रमुख दलों के साथ-साथ अन्य दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन की तैयारी शुरू कर दी है.

25 मई को वोटिंग

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में गोपालगंज लोकसभा सीट पर मतदाता अपने पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालेंगे. छठे चरण का मतदान 25 मई को होना है. इस दिन बिहार में गोपालगंज के अलावा पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, सीवान, महाराजगंज और वाल्मिकीनगर में भी मतदान होगा.

Also Read: ‘राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला’, फवाद चौधरी की तारीफ पर प्रधानमंत्री मोदी ने कसा तंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें