22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्म परसा में हत्याकांड के मुख्य आरोपित ने कोर्ट में किया सरेंडर

मांझा थाने के धर्मपरसा में चाकू मारकर युवक की हत्या के बाद में पुलिस की ताबड़तोड कार्रवाई से घबराये कांड के मुख्य आरोपित बरौली थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव के प्रकाश श्रीवास्तव ने बुधवार को कोर्ट में आकर सरेंडर कर दिया.

गोपालगंज. मांझा थाने के धर्मपरसा में चाकू मारकर युवक की हत्या के बाद में पुलिस की ताबड़तोड कार्रवाई से घबराये कांड के मुख्य आरोपित बरौली थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव के प्रकाश श्रीवास्तव ने बुधवार को कोर्ट में आकर सरेंडर कर दिया. कोर्ट में प्रकाश ने खुद को बेकसूर बताया. पुलिस उसकी तलाश में उसके सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी थी. बता दें कि सीवान जिले के बड़हरिया थाने के माधोपुर गांव के सलमान आलम अपने दोस्त विनय गिरि एवं गोविंदा कुमार के साथ मांझा के धर्मपरसा गांव में महावीरी जुलूस देखने आया था .इसी दौरान धर्मपरसा गिरि टोला गांव के समीप चार लोगों के द्वारा मारपीट किये जाने के बाद धारधार चाकू से हमला कर विनय गिरि और उसका दोस्त सलमान आलम को गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल सीवान में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान विनय गिरि की मौत हो गयी. वहीं सलमान आलम की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाॅक्टर ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया. इस घटना को लेकर घायल सलमान आलम के बयान पर मांझा थाना पुलिस ने बरौली थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव के मुख्य आरोपित प्रकाश श्रीवास्तव, विशुनपुरा गांव के सुरज कुमार तथा सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के भिकी किसान तथा कालू छपरा गांव के दारा उफ मकसूद के खिलाफ प्राथमिकी करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें