एसडीओ आवास से तोड़े आम, तो एसडीओ ने बंद करायी शहर की दुकानें

शहर में प्रशासन और व्यवसायियों के बीच शनिवार को हाइ वोल्डेज ड्रामा चला. अपने सरकारी आवास से आम चोरी कर तोड़े जाने पर नाराज एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल ने जादोपुर रोड की सभी दुकानें बंद करा दी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2020 11:07 AM

गोपालगंज : शहर में प्रशासन और व्यवसायियों के बीच शनिवार को हाइ वोल्डेज ड्रामा चला. अपने सरकारी आवास से आम चोरी कर तोड़े जाने पर नाराज एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल ने जादोपुर रोड की सभी दुकानें बंद करा दी. पुलिस ने दो दुकानदारों को हिरासत में भी ले लिया. शनिवार की सुबह 11 बजे से शाम के पांच बजे तक दुकानें बंद रही. प्रशासन की ओर से दुकानों को बंद कराये जाने के बाद पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी. प्रशासन की इस कार्रवाई से नाराज दुकानदारों ने भी रोष व्यक्त किया.

शनिवार की सुबह जादोपुर रोड में गुड्डू कुमार व राजू कुमार नामक दुकानदार बांस की सीढ़ी लगाकर अपनी दुकान के छत पर चढ़ गये और एसडीओ के आवास परिसर में स्थित पेड़ से आम तोड़ने लगे. इसकी जानकारी होने पर आम तोड़ने से मना किया गया, लेकिन दोनों दुकानदारों ने उनकी बात को अनसुना कर आम तोड़ते रहे. इसकी जानकारी मिलने पर नाराज एसडीओ ने तत्काल सदर सीओ व नगर थाने की पुलिस को भेजकर दोनों दुकानदारों को पकड़वा दी. इतना ही नहीं, जादोपुर रोड में जिला पर्षद की सभी दुकानें बंद करा दी. दुकानों को बंद कराये जाने पर जागो गोपालगंज मंच के संयोजक व जिला पर्षद के पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश सिंह ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की है.

सांसद की पहल पर खुली दुकानें

प्रशासन द्वारा जादोपुर रोड की दुकानों को बंद कराये जाने पर जदयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने नाराजगी जतायी. सांसद ने कहा कि सरकारी आवास से आम तोड़नेवाले दुकानदार पर कार्रवाई होनी चाहिए, सामूहिक तौर पर प्रतिष्ठानों को बंद करने की कार्रवाई कैसे कर दी गयी. एक साथ सभी दुकानें क्यों बंद करायी गयी. इस पूरे मामले में डीएम से बात की गयी है. उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद तत्काल सभी दुकानों को खुलवाया गया.

चेंबर ऑफ कॉमर्स ने की पहल

दुकानों के बंद कराये जाने पर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने नाराजगी जतायी. तत्काल एसडीओ से मामले में बात की. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजीव कुमार पिंकी ने कहा कि एसडीओ से बातचीत किये जाने के बाद दुकानें खुलवाई गयी.

Next Article

Exit mobile version