चंदन टोला में अगलगी में कई लोगों के सामान सहित घर जल कर राख
थाना क्षेत्र के नवादा पंचायत स्थित चंदन टोला गांव में सुबह करीब आठ बजे भयंकर अगलगी हो गयी, जिसमें कई लोगों के फूस के घर जल कर राख हो गये. वहीं पक्के मकानों को भी काफी क्षति पहुंची.
बरौली. थाना क्षेत्र के नवादा पंचायत स्थित चंदन टोला गांव में सुबह करीब आठ बजे भयंकर अगलगी हो गयी, जिसमें कई लोगों के फूस के घर जल कर राख हो गये. वहीं पक्के मकानों को भी काफी क्षति पहुंची. पक्के मकानों को भी आंशिक रूप से क्षति पहुंची और इन मकानों के सामान भी जल गये. मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया और पूरा गांव जलने से बच गया. हालांकि आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. ग्रामीणों ने बताया कि सबसे पहले आग की लपटें बच्ची देवी के फूस के घर से निकलनी शुरू हुई. यह आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देर में घर जल कर राख हो गया. हालांकि ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन जानलेवा गर्मी के कारण ग्रामीण आग पर काबू पाने में असमर्थ रहे. इसके बाद टोले में फैली आग ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए बगल के बलिस्टर यादव, सुनरपति देवी, मैनुद्दीन राय, मो. हबिबुल्लाह तथा नसरूद्दीन राय आदि के फूस के घरों को पूरी तरह जला दिया. आग इतनी भयंकर थी कि किसी को अपने घरों से कुछ भी निकालने का मौका नहीं मिल सका तथा अनाज, बिछावन, कपड़े, नकद, फर्नीचर, जरूरी कागजात, पशुओं का चारा आदि सब कुछ राख बन गया. यह आग अभी और बढ़ती, लेकिन फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया अन्यथा दर्जनों घर राख हो जाते. पीड़ितों ने घटना की लिखित सूचना सीओ तथा थानाध्यक्ष को दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है