फुलवरिया : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लागू लॉकडाउन में भी कई लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे. ऐसे में अब पुलिस इन्हें डंडे से समझा रही है. शुक्रवार को बथुआ बाजार स्थित इंसाफ मोड़ के पास बीडीओ कृष्णा राम, सीओ हेमंत कुमार झा, फुलवरिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार व श्रीपुर ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार जब पहुंचे, तो कई लोग बाइक या पैदल बेवजह घूमते नजर आये.
इस पर पुलिस ने इन लोगों पर लाठियां चटकायीं. अधिकारियों ने इन्हें सख्त हिदायत देते हुए घर भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि लॉकडाउन के बावजूद सड़कों पर बाइकों से बेवजह कई लोग घूम रहे हैं और कई मटरगस्ती कर रहे हैं. जिनको अब लाठियों से लॉकडाउन का पाठ पढ़ाया जा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि भ्रमण कर लोगों से घरों में ही रहने की अपील की जा रही है. बिना काम के अगर लोग घर से बाहर सड़कों पर घूमते नजर आये, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.