मांझा. पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-छपरा रेलखंड पर मंगलवार की सुबह ट्रेन से उतरने के दौरान ट्रेन से कटकर राज मिस्त्री की मौत हो गयी. इसकी सूचना आसपास के लोगों ने डायल-112 पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं, मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि मांझा थाना क्षेत्र के वृत्ति टोला गांव के 45 वर्षीय नागेश्वर महतो दिल्ली से घर आने के दौरान गोरखपुर से छपरा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच मांझा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. स्थानीय पुलिस ने इसकी सूचना जीआरपी थाना थावे को दी. सूचना मिलने के बाद जीआरपी सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. नागेश्वर महतो दिल्ली में राजमिस्त्री का काम करता था. वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा भाई था. मृतक के तीन पुत्र विशाल कुमार, विकास कुमार, राजा कुमार तथा पुत्री रेखा कुमारी है. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक की पत्नी सुनैनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं परिजनों में मातम छा गया है. पूरे घर का खर्च नागेश्वर महतो राजमिस्त्री काम करके चलाते थे. मौत की खबर पर परिवार के अलावा आसपास के लोग भी मर्माहत थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है