करेंट के झटके से पोल से गिरा मिस्त्री, मौके पर ही गयी जान
पोखरभिंडा गांव के पास बिजली के पोल पर कार्य कर रहा एक मिस्त्री नीचे गिर गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को घटनास्थल पर मौजूद बिजली कंपनी के कर्मियों के सहयोग से स्थानीय सीएचसी में इलाज के लिए लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कुचायकोट. पोखरभिंडा गांव के पास बिजली के पोल पर कार्य कर रहा एक मिस्त्री नीचे गिर गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को घटनास्थल पर मौजूद बिजली कंपनी के कर्मियों के सहयोग से स्थानीय सीएचसी में इलाज के लिए लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक स्थानीय थाने के तिवारी टोला खजूरी गांव के मुस्लिम मियां का 35 वर्षीय बेटा शरीफ अली उर्फ शमशाद था. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों में बताया कि बुधवार की देर शाम पोखरभिंडा गांव के समीप 11 हजार करेंट प्रवाहित होने वाली बिजली के तार को दुरुस्त करने के लिए वह पोल पर चढ़ा हुआ था. 11 हजार वोल्ट के तार के समीप से ही 33 हजार वोल्ट का तार निकला हुआ है. जैसे ही वह पोल पर चढ़ा कि 33 हजार वोल्ट के करेंट प्रवाहित बिजली के झटके से वह पोल से नीचे गिर गया. नीचे गिरने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल पर मौजूद कंपनी के कर्मियों ने स्थानीय सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी रेहाना खातून का रो-रोकर जहां बुरा हाल बना हुआ था. वहीं दो बेटा व एक बेटी की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था. परिजनों को संभालने के लिए गांव के लोगों की भीड़ जुटी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है