22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतीपुर में पहुंची मेडिकल टीम, डेंगू के मरीजों की स्थिति का लिया जायजा

पंचदेवरी. प्रखंड के मोतीपुर में दो दर्जन से अधिक डेंगू के मरीज पाये जाने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर इसकी रोकथाम के लिए स्थानीय स्तर से पहल भी शुरू कर दी गयी है. बुधवार को भी स्वास्थ्य प्रबंधक गौरव कुमार के नेतृत्व में गांव में मेडिकल टीम पहुंची तथा संबंधित रिपोर्ट तैयार की.

पंचदेवरी. प्रखंड के मोतीपुर में दो दर्जन से अधिक डेंगू के मरीज पाये जाने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर इसकी रोकथाम के लिए स्थानीय स्तर से पहल भी शुरू कर दी गयी है. बुधवार को भी स्वास्थ्य प्रबंधक गौरव कुमार के नेतृत्व में गांव में मेडिकल टीम पहुंची तथा संबंधित रिपोर्ट तैयार की. फार्मासिस्ट राजीव कुमार ओझा, आदित्य कुमार, सुधांशु द्विवेदी तथा मेडिकल टीम में शामिल चिकित्सकों ने मरीजों की स्थिति का जायजा लिया. मरीजों के घर पहुंच कर टीम ने परिजनों से भी बात की. गांव में लार्वा साइडल का छिड़काव भी कराया गया. स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि अधिकतर मरीजों की स्थिति सुधरने लगी है. कुछ मरीज ठीक भी हो गये हैं. अब स्थिति सामान्य हो गयी है. गांव में कुछ लोग वायरल फीवर से भी ग्रसित हैं, लेकिन वे भी गांव में फैले डेंगू के संक्रमण के कारण खौफ में आ गये हैं. डेंगू से बचाव के लिए मरीजों, उनके परिजनों तथा आस-पास के ग्रामीणों को कई आवश्यक सुझाव दिये गये. आराम करने, द्रवयुक्त हल्का भोजन करने, मच्छरों से बचने, साफ-सफाई रखने, दो दिनों से अधिक बुखार आने पर तुरंत जांच कराने तथा घर के आस-पास जलजमाव नहीं होने देने की सलाह मरीजों व उनके परिजनों को दी गयी. स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि पीएचसी में अभी तक इस गांव से डेंगू का कोई मरीज इलाज कराने नहीं गया है. डेंगू के जो भी मरीज पाये गये हैं, उनकी जांच प्राइवेट क्लिनिक में हुई थी. प्रभात खबर के माध्यम से इसकी जानकारी मिलने के बाद अब उन सभी मरीजों को अस्पताल की देखरेख में रखा जायेगा. स्वास्थ्य विभाग पूरी व्यवस्था के साथ बचाव में लगा हुआ है. स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि डेंगू का लार्वा काफी दिनों बाद भी अनुकूल परिस्थिति मिलते ही पनप जाता है. इसलिए जिस गांव में भी डेंगू के मरीज मिलेंगे, वहां आस-पास के गड्ढों तथा जलजमाव वाले स्थानों पर लार्वा साइडल का छिड़काव कराया जायेगा, ताकि आगे अन्य लोग संक्रमित न हो सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें