गोपालगंज. वेट बल्ब के बीच उमस भरी गर्मी फिर सताने लगी है. शनिवार को सुबह से सूर्यदेव दहकने लगे. हवा में नमी के कम होने के कारण लोग उमस से बेचैन हो उठे. वेट बल्ब हीट के कारण पारा 45 डिग्री जैसा एहसास करने लगा. धूप बदन को झुलसाने लगी. पिछले 24 घंटे 1.2 डिग्री पारा बढ़ गया. तापमान का उतार-चढ़ाव लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रहा है. गर्मी बेरहम बनती जा रही है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले सप्ताह तक पारा 42 डिग्री के आसपास बने रहने के आसार है. उधर, सदर अस्पताल में दवा लेने के लिए कतार में खड़े कुचायकोट प्रखंड के खजूरी तिवारी टोला के रहने वाले 61 वर्षीय नागेंद्र प्रसाद को गर्मी के कारण चक्कर आ गया. दवा काउंटर के समीप गिरकर बेहोश हो गये. लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं कुशीनगर जिले के तुरपट्टी महुअवां के रहने वाले श्यामल प्रसाद बाइक से थावे दर्शन कर लौट रहे थे. सासामुसा के पास गर्मी लगने से बेहाेश हो गये. बाद में निजी अस्पताल में इलाज कराया गया. गर्मी के कारण दोपहर में हाइवे से लेकर शहर तक सन्नाटा दिखा. बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले. जो घर से निकला, वह धूप से बचने के लिए मुकम्मल इंतजाम करने के बाद ही. शाम पांच बजे के बाद शहर में लोगों की भीड़ होने लगी. देर रात तक चहल-पहल रही. धूप के साथ हवा में आर्द्रता कम होने से लोगों में बेचैनी दिखी. शनिवार को अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि रात का पारा 30.5 डिग्री पर रहा. लेकिन वेट बल्ब हीट के कारण पारा 45 डिग्री जैसा महसूस हो रहा था. पुरवा हवा 14 किमी की रफ्तार से चलती रही. आर्द्रता घटकर अधिकतम 30 और न्यूनतम 17 प्रतिशत दर्ज किया गया. मौसम में इन दिनों लगातार हो रहे बदलाव पर डॉ प्रवीण तिवारी ने बताया कि गर्मी का मौसम पल-पल अपना रंग बदल रहा है. मौसम के इस उतार-चढ़ाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. उल्टी, दस्त और डायरिया समेत कई बीमारियां बढ़ रही हैं. इस मौसम में शरीर को पानी की ज्यादा आवश्यकता होती है. खाने में वही चीजें खानी चाहिए, जिससे शरीर को पानी मिल सके. इसके लिए फल और सब्जियों का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें. धूप में निकलने से पहले ध्यान रखें कि शरीर पूरी तरह ढका हो. इस तरह से आप गर्मी में खुद को बीमारियों से सेफ कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है