44.1 डिग्री पर पहुंचा पारा, लू के थपेड़ों ने झुलसाया
जिले में इस समय चल रहीं गर्म हवा राजस्थान के थार मरुस्थल से आ रही है. इससे आमजन बेहाल हैं. रविवार को अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री रहा. वहीं, गर्म हवा 33.6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की वजह से दिन में लोगों का घर से निकलना दूभर रहा.
गोपालगंज. जिले में इस समय चल रहीं गर्म हवा राजस्थान के थार मरुस्थल से आ रही है. इससे आमजन बेहाल हैं. रविवार को अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री रहा. वहीं, गर्म हवा 33.6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की वजह से दिन में लोगों का घर से निकलना दूभर रहा. दहकते सूर्य को गरम पछुआ हवा का संगत मिलने के कारण पारा 47 डिग्री जैसा एहसास होने लगा. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि इस समय जो जिले में गर्म हवा चल रही है, वह राजस्थान के थार मरुस्थल से आ रही है. ऐसे में यह लोगों को बेचैन कर रही है. गर्म हवा के प्रकोप से लोगों को राहत नहीं मिल सकी. शाम तक लोगों को राहत नहीं मिल रही. शाम को बाजार में आ-जाकर लोग जरूरी कामों को निबटा रहे हैं. दिन में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. जो निकल रहे हैं, पूरे बचाव के साथ निकल रहे. उसके बाद भी लोग लू की चपेट में आ रहे हैं. गर्मी के कारण सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड फुल हो चुके हैं. लू के कारण बुखार, सर्दी, जुकाम, सिरदर्द से पीड़ित है. संडे को सुबह से ही हीटवेव ने रफ्तार पकड़ लिया. इससे आसमान साफ हो गया. सूर्य भी दहकने लगे. सुबह आठ बजते ही पारा 40 डिग्री पर पहुंच गया. दोपहर में पारा 44 डिग्री पार कर गया. शाम सात बजे तक 40 डिग्री पर बना रहा. रात में न्यूनतम पारा 28.6 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं आर्द्रता घटकर 11 प्रतिशत रही. मौसम विज्ञानी ने बताया कि इस बार अप्रैल से ही तपन और गर्म हवाओं का प्रकोप शुरू हो गया है. मई और जून के दिन इस बार राजस्थान की तरह गर्म रहने वाले हैं. अभी ही अधिकतम पारा 44 और न्यूनतम पारा 28 तक छू चुका है. अभी तपन और बढ़ेगी. लू के थपेड़े लोगों के लिए जानलेवा होंगे. गुरुवार तक कड़ी धूप रहने का पूर्वानुमान है. इस दौरान 43 से 45 डिग्री तक पारा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है