42.3 डिग्री पर पहुंचा पारा, कूलर और पंखा से नहीं मिल रही राहत
नौतपा का असर गोपालगंज में दिख रहा है. गर्मी और धूप से लोग बेहाल हैं. सूर्यदेव के तपन से लोग पसीने से लबालब हो रहे हैं. दूसरे दिन रविवार को भी सुबह से तेज धूप निकल गयी, जिससे गर्मी से लोग परेशान दिखे.
गोपालगंज. नौतपा का असर गोपालगंज में दिख रहा है. गर्मी और धूप से लोग बेहाल हैं. सूर्यदेव के तपन से लोग पसीने से लबालब हो रहे हैं. दूसरे दिन रविवार को भी सुबह से तेज धूप निकल गयी, जिससे गर्मी से लोग परेशान दिखे. आसमान में बादलों की आवाजाही भी रही. लेकिन तपिश में कोई कमी नहीं रही. नौतपा के दूसरे दिन दिन के साथ रात भी गर्म रही. नौ दिन तक सूरज की रोशनी सीधे पृथ्वी पर पड़ने से तापमान में बढ़ोतरी से गर्मी बढ़ने की संभावना है. नौतपा के पहले दिन के साथ रात भी गर्म रही. कूलर चलाने के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिली. वहीं, पंखा भी गर्म हवा दे रहा था. शहर में पेड़-पौधों की कमी का असर साफ दिख रहा है. बंजारी चौक से डाकघर चौक तक एक दशक पूर्व तक कई पेड़-पौधे थे. सड़क के चौड़ीकरण के दौरान काट दिये गये. उसके बाद से पेड़ लगाने का इंतजाम नहीं किया गया. नतीजा हुआ कि बंजारी से डाकघर चौक तक, आंबेडकर चौक से डाकघर चौक तक पैदल चल दिये, तो लोगों के दम फूलने लगे. राहगीर छांव का तलाश करते रहे. कहीं भी चैन नहीं मिला. शहर में नारियल पानी, कोल्ड ड्रिंक्स, शर्बत की दुकानों पर भीड़ दिखी. दोपहर में लोग अपने-अपने घरों में कैद दिखे. शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. हाइवे भी धधक रहा था. साइकिल व बाइक चलाने वालों को काफी परेशानी हुई. दिन में हवा नहीं चलने से अधिकतम तापमान बढ़कर 42.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 30.9 रिकॉर्ड किया गया. आर्द्रता 37 प्रतिशत, पुरवा हवा 14 किमी की रफ्तार से चली, जिससे आसमान में पांच फीसदी बादल भी रहे. ऐसे में गर्मी ने रात की नींद भी छीन ली. अचानक मौसम बदल गया है. दो दिनों से तेज धूप हो रही है और उमस भी अन्य दिनों की तुलना में बढ़ गयी है. इस बीच शनिवार से नौतपा की भी शुरुआत हो गयी. गर्मी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय के अनुसार अगले एक सप्ताह तक इसी तरह के मौसम रहने के आसार हैं. इससे अधिकतम तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री अधिक होकर 42.5 डिग्री पर पहुंच सकता है. नौतपा में तीखी धूप होने के साथ ही गर्मी बढ़ने के आसार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है