आठ विषयों की मेरिट लिस्ट हुई जारी, अब नामांकन के लिए गाइडलाइन का इंतजार

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2024- 28 के फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन के लिए बुधवार तक आठ विषयों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है, लेकिन डिग्री कॉलेजों में नामांकन शुरू नहीं हो सका.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 10:24 PM

गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2024- 28 के फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन के लिए बुधवार तक आठ विषयों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है, लेकिन डिग्री कॉलेजों में नामांकन शुरू नहीं हो सका. कॉलेज प्रशासन विश्वविद्यालय से निर्देश मिलने के इंतजार में है. यदि गुरुवार की शाम तक विश्वविद्यालय की ओर से दिशा- निर्देश जारी हुआ, तो शुक्रवार से मेरिट लिस्ट में शामिल छात्रों का नामांकन शुरू हो जायेगा. विवि की वेबसाइट www.jpv.ac.in पर जिले के अलग- अलग कॉलेजों के लिए केमिस्ट्री, बॉटनी, सोशियोलाॅजी, संगीत, कॉमर्स, उर्दू, भोजपुरी तथा संस्कृत की मेरिट लिस्ट अपलोड की गयी है. छात्र इस वेबसइट से मेरिट लिस्ट को डाउनलोड कर अपना नाम चेक कर सकते हैं. गुरुवार को बाकी के सभी विषयों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी जायेगी. साथ ही कॉलेजों को नामांकन शुरू किये जाने के संबंध में गाइडलाइन भी जारी की जायेगी. बुधवार की शाम तक कुल 10 विषयों का मेरिट लिस्ट जारी की गयी, जिसमें आठ विषयों की पढ़ाई जिले के कॉलेजों में होती है. मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद से नामांकन के लिए विवि के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है. निर्देश जारी होते ही कॉलजों में नामांकन शुरू कर दिया जायेगा. यदि छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में है, तो उन्हें नामांकन के लिए आवश्यक कागजात को पहले ही तैयार कर लेना चाहिए. केआर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एके पांडेय ने बताया कि नामांकन के लिए कॉलेज में विषयवार काउंटर बनाया जायेगा. इस बार कॉलेज में भी ऑनलाइन सिस्टम से नामांकन होगा. पेमेंट भी ऑनलाइन भेजने की व्यवस्था होगी. वहीं दूसरी ओर स्नातक के नये सत्र की मेरिट लिस्ट जारी होने के साथ बुधवार से फ्रेश आवेदन भी शुरू हो गया. जो छात्र पूर्व में आवेदन नहीं कर सके हैं. वे विवि की वेबसाइट www.jpv.ac.in पर 29 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नये आवेदन के आधार पर 30 जून को सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. इसके आधार पर विभिन्न कॉलेजों में खाली रह गयीं सीटों पर इन छात्रों का नामांकन होगा. आवेदन के समय 300 रुपये का भुगतान करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version