24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटेया के नंदपट्टी में संदिग्ध स्थिति में अधेड़ की मौत

नंदपट्टी में शनिवार को संदिग्ध स्थिति में एक अधेड़ की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. मृतक की पहचान गांव के 48 वर्षीय राजेंद्र यादव के रूप में की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि राजेंद्र यादव शनिवार की दोपहर अपने घर के बगल में मिट्टी भर रहे थे. इसी बीच जमीन को लेकर एक पड़ोसी से कहासुनी होने लगी. धीरे-धीरे बात बढ़ने लगी. दोनों पक्ष झगड़ा पर उतारू हो गये. विवाद के दौरान ही धक्का लगने से राजेंद्र यादव बेहोश होकर गिर पड़े. परिजन उन्हें इलाज के लिए कटेया रेफरल अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने राजेंद्र यादव को मृत घोषित कर दिया.

कटेया (गोपालगंज). थाना क्षेत्र के नंदपट्टी में शनिवार को संदिग्ध स्थिति में एक अधेड़ की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. मृतक की पहचान गांव के 48 वर्षीय राजेंद्र यादव के रूप में की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि राजेंद्र यादव शनिवार की दोपहर अपने घर के बगल में मिट्टी भर रहे थे. इसी बीच जमीन को लेकर एक पड़ोसी से कहासुनी होने लगी. धीरे-धीरे बात बढ़ने लगी. दोनों पक्ष झगड़ा पर उतारू हो गये. विवाद के दौरान ही धक्का लगने से राजेंद्र यादव बेहोश होकर गिर पड़े. परिजन उन्हें इलाज के लिए कटेया रेफरल अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने राजेंद्र यादव को मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. ग्रामीणों व परिजनों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट तैयार की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि, पड़ोसी से हो रही कहासुनी के दौरान राजेंद्र यादव कैसे गिरे, इस संबंध में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. ग्रामीण भी इस मामले में कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक परिजनों द्वारा भी थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया था. इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि जमीन को लेकर पड़ोसी से शुरू हुई कहासुनी के दौरान ही मौत होने का मामला सामने आया है. पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है. यदि परिजन आवेदन देते हैं, तो उनके आरोप व जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, घटना के बाद राजेंद्र यादव के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पत्नी कुसमावती देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें