मांझा थाने के घमंडीपुर में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री, तीन गिरफ्तार

पुलिस ने घमंडीपुर गांव के घने बगीचे में छापेमारी कर अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने सीवान के दो समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 10:45 PM

मांझा. पुलिस ने घमंडीपुर गांव के घने बगीचे में छापेमारी कर अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने सीवान के दो समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. मौके से भारी मात्रा में चार देसी पिस्तौल समेत हथियार बनाने की सामग्री बरामद की गयी है. सोमवार को मांझा पुलिस को इनपुट मिला कि मांझा थाना क्षेत्र में कुछ संदिग्ध व्यक्ति दहशत फैलाने की नीयत से हथियार कि खरीद-बिक्री करने वाले हैं. सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ 2 अभय रंजन के नेतृत्व में मांझा थाना, सिधवलिया थाना, माधोपुर थाना पुलिस की टीम गठित कर कार्रवाई में जुटी. इसी क्रम में पुलिस ने मांझा थाना क्षेत्र के सरेयामोड़ के पास से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया. वह बरौली थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव के हैदर अली के पास से पुलिस ने दो कट्टा बरामद किया और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पर सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में छापेमारी कर कमल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसके एक अन्य साथी सीवान जिले के तरवारा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव से विजय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने घमंडीपुर गांव में छापेमारी की, जहां मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हो गया. वहां से पुलिस ने दो कट्टा व अर्धनिर्मित हथियार के साथ हथियार बनाने के उपकरण जब्त कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. पुलिस ने कट्टे के बट में लगने वाला लोहे का मुठिया-02, लकड़ी व लोहे का बना हुआ बाइस-01, लोहे का हथौड़ा-01,हेक्सा ब्लेड-01,लोहे की सड़सी-01,लोहे की रेती-01, लोहे की पतली गोल रेती-01, लोहे का वर्मा-04, लोहे की छेनी-01 समेत अन्य उपकरण जब्त किये गये हैं. घमंडीपुर में हथियार बनाने की फैक्ट्री के उद्भेदन होने के बाद पुलिस अब सप्लायरों पर नकेल कसने के लिए एक्शन मोड में है. पुलिस की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर नेटवर्क को खंगाल रही है. इसमें कई बड़े लोगों के भी शामिल होने की बात सामने आयी है. अपराधियों के पास से जब्त मोबाइल के सीडीआर के आधार पर पुलिस की अगली कार्रवाई शुरू हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version