शिक्षा मंत्री ने पूछा- स्कूल बैग किसने दिया, छात्रों ने कहा- नीतीश कुमार

सूबे के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार अचानक अहियापुर स्थित हाइस्कूल सह इंटर कॉलेज पहुंच गये. स्कूल का निरीक्षण शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ बच्चों से बात की, बल्कि शिक्षकों से मिलकर पूरी स्थिति का जायजा लिया. ग्रामीणों से भी बात की. स्कूल पर जैसे ही शिक्षा मंत्री की गाड़ी पहुंची, हड़कंप मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 10:18 PM

भोरे. सूबे के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार अचानक अहियापुर स्थित हाइस्कूल सह इंटर कॉलेज पहुंच गये. स्कूल का निरीक्षण शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ बच्चों से बात की, बल्कि शिक्षकों से मिलकर पूरी स्थिति का जायजा लिया. ग्रामीणों से भी बात की. स्कूल पर जैसे ही शिक्षा मंत्री की गाड़ी पहुंची, हड़कंप मच गया. गाड़ी से उतरकर मंत्री जी सीधे वर्ग चार में चले गये और वहां पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं से बात की. इस दौरान मंत्री ने बच्चों से पूछा कि उन्हें जो स्कूल बैग मिले हैं, उसे किसने दिया है? बच्चों ने जवाब दिया कि सरकार ने दिया है. मंत्री जी ने पूछा कि सरकार कौन?, तो बच्चों ने कहा- नीतीश कुमार. बच्चों को यूनिफॉर्म और पूरी तरह से रेडी होकर स्कूल पहुंचने पर उन्हें शाबाशी दी. साथ ही बच्चों से उनके पाठ्यक्रम के कुछ सवाल भी किया. साथ ही उन्हें अनुशासन के बारे में बताया. इसके बाद उन्होंने पूरे विद्यालय परिसर का घूम-घूम कर निरीक्षण किया और एक-एक भवन की बारीकी से जांच की. इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों से भी मुलाकात की और उन्हें हो रही परेशानी तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर उनका मंतव्य जाना. आइपीएस अधिकारी रहे राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भोरे विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उनका गृह प्रखंड विजयीपुर है. इधर, लगातार वे अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन वे अपने गृह प्रखंड में थे. पहले से ही उनके कार्यक्रम तय थे, जहां उन्होंने शिरकत भी किया. बंगरा बाजार में जन संवाद कार्यक्रम लगा था. जहां से उन्हें दूसरी जगह जाना था. लेकिन अचानक शिक्षा मंत्री की गाड़ी अहियापुर स्थित हाइस्कूल सह इंटर कॉलेज पहुंच गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version