भदसी जंगल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मंत्री ने की पहल
जिले के विजयीपुर और भोरे प्रखंड की सीमा पर स्थित महाभारत कालीन भदसी जंगल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू की गयी है. सबसे पहले जंगल की जमीन का सीमांकन कार्य शुरू करने का निर्देश बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार ने दिया है.
भोरे. जिले के विजयीपुर और भोरे प्रखंड की सीमा पर स्थित महाभारत कालीन भदसी जंगल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू की गयी है. सबसे पहले जंगल की जमीन का सीमांकन कार्य शुरू करने का निर्देश बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार ने दिया है. मंत्री ने पहल शुरू कर दी है. मंत्री की इस पहल का इलाके के लोगों ने स्वागत किया है. बता दें कि महाभारत काल के राजा भूरिश्रवा की तपोभूमि कहे जाने वाले इस जंगल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर गोपालपुर निवासी सत्येंद्र कुमार के द्वारा जन संवाद पर निकले मंत्री सुनील कुमार को एक ज्ञापन दिया था. ज्ञापन मिलने के तुरंत बाद मंत्री सुनील कुमार ने विजयीपुर सीओ वेद प्रकाश नारायण को जंगल की जमीन का सीमांकन करने का निर्देश दिया. बता दें कि लगभग 56 एकड़ के भूभाग में फैले इस जंगल में आज भी महाभारत काल के कई अवशेष हैं. इस जंगल के अंदर छह प्राचीन मंदिर भी हैं. वहीं मंत्री द्वारा सीमांकन का निर्देश दिये जाने पर इसके पर्यटन स्थल में विकसित होने की उम्मीदें जग गयी हैं. इस मौके पर भोरे प्रखंड के जेडीयू अध्यक्ष विंदा सिंह, उप प्रमुख दीपू मिश्रा, संतोष प्रजापति, मोहन सिंह, संतोष सिंह, कुंज बिहारी मिश्र, अमित मिश्रा उर्फ भोला मिश्रा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है