गोपालगंज. गंडक नदी के डुमरिया घाट स्थित नारायणी रिवर फ्रंट पर 15 नवंबर को नारायणी महोत्सव मनेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने रूपरेखा तैयार कर ली है. शनिवार को महोत्सव की तैयारी को लेकर डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक की. उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को महोत्सव का उद्घाटन होगा. महोत्सव में प्रबंधन समिति के लिए डीडीसी को प्रभारी पदाधिकारी नियुक्त किया गया. समिति में डीडीसी के सहयोगार्थ प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा, एसडीओ गोपालगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला नजारत उपसमाहर्ता, बीडीओ बैकुंठपुर, सिधवलिया के सीओ, बैकुंठपुर, सिधवलिया, महम्मदपुर थानाध्यक्ष को प्रतिनियुक्ति की जायेगी. समिति के दायित्व का भी उल्लेख किया गया. सांस्कृतिक एवं पंडाल समिति को उनके दायित्व का उल्लेख किया गया. वहीं, प्रचार-प्रसार समिति, स्वच्छता समिति ,स्वास्थ्य समिति और आपदा प्रबंधन समिति का भी गठन करते हुए उनके दायित्वों से अवगत कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है