बदमाशों ने दरवाजे पर खेल रहे एक साल के बच्चे को किया अगवा, परिजनों ने किया एनएच जाम
मीरगंज थाना क्षेत्र के बरइपट्टी गांव में शुक्रवार को दरवाजे पर खेल रहे एक साल के बच्चे को दो बाइक सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया. काफी खोजबीन के बाद जब बच्चे के कहीं पता नहीं चला, तो परिजनों ने आसपास के लोगों से पूछता शुरू लेकिन सुराग नहीं मिला.
उचकागांव. मीरगंज थाना क्षेत्र के बरइपट्टी गांव में शुक्रवार को दरवाजे पर खेल रहे एक साल के बच्चे को दो बाइक सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया. काफी खोजबीन के बाद जब बच्चे के कहीं पता नहीं चला, तो परिजनों ने आसपास के लोगों से पूछता शुरू लेकिन सुराग नहीं मिला. इसके बाद खोजबीन की क्रम में ही पता चला कि एक बाइक पर सवार दो लोगों ने दरवाजे पर खेल रहे मासूम बच्चे को अगवा कर लिया है. बाइक सवार बदमाशों द्वारा उठाये गये बच्चे की पहचान बरइपट्टी गांव के बबलू कुमार के एक वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार के रूप में की गयी है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गोपालगंज-सीवान एनएच 531 को बरइपट्टी गांव के समीप जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सड़क पर जाम के कारण बराइपट्टी मोड़ से करीब एक किलोमीटर आगे तक लंबी जाम लग गया. वहीं, दूसरी तरफ जिगना तक जाम लग रहा. वहीं घटना की सूचना पाते ही मीरगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर किशोरी चौधरी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तथा बच्चों की गुमशुदगी होने की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. मौके पर पहुंचे हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता तथा एसडीएम अभिषेक कुमार चंदन के पहुंचने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए. इसके बाद जाम को हटाया जा सका. वहीं, बच्चे को अगवा किये जाने के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका. बताया जाता है कि बच्चे के पिता विदेश में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है