14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : सदर में मिथिलेश राय काे छठी बार, तो राजकुमार प्रसाद को चौथी बार मिला ताज

Gopalganj News : सदर प्रखंड के पैक्स चुनाव का परिणाम मंगलवार की देर रात तक जारी हुआ. मिथिलेश कुमार राय को छठी बार बरइपट्टी पैक्स का ताज मिला, तो वहीं राजकुमार प्रसाद ने जादाेपुर शुक्ल पैक्स से चौथी बार जीत दर्ज की. विशुनपुर पूर्वी से विजय कुमार यादव का चौथी बार जीत दर्ज की, वहीं बसडीला खास पैक्स से सौरभ कुमार ने पहली बार जीत का परचम लहराया.

गोपालगंज. सदर प्रखंड के पैक्स चुनाव का परिणाम मंगलवार की देर रात तक जारी हुआ. मिथिलेश कुमार राय को छठी बार बरइपट्टी पैक्स का ताज मिला, तो वहीं राजकुमार प्रसाद ने जादाेपुर शुक्ल पैक्स से चौथी बार जीत दर्ज की. विशुनपुर पूर्वी से विजय कुमार यादव का चौथी बार जीत दर्ज की, वहीं बसडीला खास पैक्स से सौरभ कुमार ने पहली बार जीत का परचम लहराया. बरइपट्टी पैक्स में आमने-सामने की लड़ाई में मिथिलेश कुमार राय ने इंद्र मोहन राय को 75 वोटों से हरा दिया. जादाेपुर शुक्ल में राजकुमार प्रसाद ने सुरेंद्र कुमार कुशवाहा को 446 वोटों के बड़े अंतर से हराया. विशनपुर पूर्वी में भी आमने-सामने की लड़ाई हुई, जहां विजय कुमार यादव ने चंद्रमा यादव को 705 वोटों के बड़े अंतर से हराया. कोन्हवा में उदयमल चौधरी ने बीरेश सिंह को 589 वोटों के अंदर से हरा दिया. मानिकपुर में संदीप यादव ने 31 वोटों से भीखु चौधरी को मात दी. बसडीला खास पैक्स में सौरभ कुमार ने 284 वोटों के रामाशीष यादव को हरा दिया. ख्वाजेपुर में अभिषेक सिंह ने जितेंद्र कुमार सिंह विद्या सिंह को 125 वोटों से हराया. जादोपुर दुखहरण पैक्स के लिए सुनील सिंह ने राजकुमार सिंह को 162 वोटों के अंतर से हरा दिया. जागीरी टोला में वीरेंद्र सिंह ने अजय कुमार यादव को 207 वोटों के अंतर से शिकस्त दी. एकडेरवां में उपेंद्र सिंह ने जितेंद्र कुंवर को 397 वोटों से हरा दिया. तिरबिरवां में पूनम देवी ने बबन चौधरी को 288 वोटों से हरा दिया. रामपुर टेंगराही में सरस्वती देवी ने मनोज पांडेय को 342 वोटों से हराया. काेन्हवां में कार्यकारिणी के एक मात्र पद के लिए चुनाव हुआ था, जिसमें रामसूरत प्रसाद ने भरत प्रसाद को महज पांच वोटों के अंतर से हराया. सभी विजयी प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने जीत प्रमाण पत्र दिया.

मांझा में अधिकतर पुराने दिग्गजों पर वोटरों ने जताया विश्वास, तीन में नये चेहरे

मांझा. प्रखंड की 16 पैक्स में हुए चुनाव में मतदाताओं ने अधिकतर पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया है. 16 पैक्स में चुनाव होना था, जिनमें प्रतापपुर व छवहीं तक्की से पुराने चेहरे निर्विरोध चुने गये. वहीं, प्रतापपुर से ओमप्रकाश सिंह कुशवाहा व छवहीं तक्की से विनय सिंह निर्विरोध निर्वाचित हो गये. मंगलवार को माधव हाइस्कूल में बनाये गये मतगणना केंद्र पर देर रात तक चली मतगणना में मांझा पश्चिमी पैक्स से पुराने अध्यक्ष मोहन प्रसाद गुप्ता के पुत्र शिवम गुप्ता 402 वोट से चुनाव जीत गये. सिपाहखास पैक्स से पुराने अध्यक्ष रमेश कुमार उर्फ राजू कुशवाहा पर मतदाताओं ने पुनः भरोसा जताया. कर्णपुरा से जाकिर हुसैन, मधुसरेयां से घनश्याम यादव, निमुइयां से पारस यादव, शेखपरसा से सीमा देवी, बथुआ से इमामुल हक, गौसियां से अंजनी देवी, पुरैना से कृष्णावती देवी, भैसहीं से नागमणि साह, कोइनी से श्वेता कुमारी चुनाव जीत गयीं. पैठानपट्टी में लोगों ने नये चेहरे आरिफ अहमद को जिताया. वहीं सफापुर में नये चेहरे प्रदीप सिंह निर्वाचित हुए. निर्वाचित सभी प्रतिनिधियों को बीडीओ सह प्रखण्ड निर्वाचन पदाधिकारी विनीत कुमार ने जीत का प्रमाण पत्र दिया.

कुचायकोट में 11 पुराने अध्यक्षों पर भरोसा, तो आठ में नये को मौका

कुचायकोट. प्रखंड में 19 पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में मतदाताओं ने 11 पैक्स में पुराने पर भरोसा कायम रखा है, तो वहीं आठ पंचायतों में नये चेहरे को मौका दिया है. इस बार पुराने चेहरों में संगवाडीह से ब्रजेश राय, अहिरौली दुबौली से मार्कंडेय राय शर्मा, ढोढवालिया से अशोक पांडेय, काला मटिहिनियां से रमेश राय, खजूरी से बबली खातून, उचकागांव से उदय नारायण चौबे, मतेया खास से रामेश्वर यादव, सलेपुर से कमलेश सिंह, टोला सिपाया से नीरज तिवारी, सिरसिया से विजय कुमार सिंह, सोनुला गोकुल से राजेश राय ने जीत दर्ज की है. वहीं तिवारी मटिहिनियां से जितेंद्र शाह, पुरखास से श्याम बिहारी पांडेय, बनतैल से रंजना देवी, दुर्ग मटिहिनियां से भूषण यादव, रामपुर खरेया से अशोक तिवारी, सेमरा से रणेंद्र सिंह, रामपुर माधो से सिंगलदीप यादव ने पहली बार अध्यक्ष पद का चुनाव जीत कर अपना परचम लहराया है.

थावे की पांच पैक्स में पुराने, तो दो में नये चेहरों को मिली सफलता

थावे. थावे प्रखंड की सात पैक्स के लिए हुए मतदान के बाद बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अजय प्रकाश राय की देखरेख में मंगलवार की शाम सात बजे से मुखीराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थावे में मतगणना शुरू हुई, जो देर रात तक जारी रही. सात पैक्स से अध्यक्ष पद पर पांच पुराने चेहरों ने अपनी कुर्सी बरकरार रखी. वहीं दो नये चेहरों को मौका मिला है. मतगणना के दौरान मुखीराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के गेट के बाहर पैक्स अध्यक्ष के प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच गहमागहमी देखी गयी. मतगणना के बाद चुनाव जीते प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया. इंदरवा एबादुल्लाह से पहली बार प्रशांत कुमार सिंह ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है, तो वहीं जगमलवा से लगातार चौथी बार शाहिद राजा चुनाव जीते हैं. उधर, एकडेरवा से आलोक कुमार सिंह ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है, तो धतीवना से चुनचुन देवी पहली बार चुनाव जीती हैं. वहीं फुलुगनी से वीरेश सिंह ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की, ताे वृंदावन से एकलाख अहमद ने अध्यक्ष पद की कुर्सी हासिल की है. उधर, बरारी जगदीश पंचायत से सच्चिदानंद यादव ने लगातार तीसरी बार चुनाव जीता है. वहीं विदेशी टोला से वीरेंद्र प्रसाद यादव, सेमरा से सरोज देवी और लछवार से दिलीप गिरि निर्विरोध चुनाव जीते हैं. मौके पर थानाध्यक्ष धीरज कुमार, जितेंद्र कुमार,नीरज कुमार पांडेय, अवधेश कुमार, धीरज कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें