भादो में रूठा माॅनसून, 35 डिग्री के पार हुआ पारा
जिले में उमस का स्तर चरम पर है. दिन में तेज धूप खिलने के बाद शाम को मौसम नहीं बदल रहा. बादल तो छा रहे, लेकिन बरस नहीं रहे, इस वजह से तापमान में इजाफा हो रहा है.
गोपालगंज. जिले में उमस का स्तर चरम पर है. दिन में तेज धूप खिलने के बाद शाम को मौसम नहीं बदल रहा. बादल तो छा रहे, लेकिन बरस नहीं रहे, इस वजह से तापमान में इजाफा हो रहा है. इस साल माॅनसून तरह-तरह के रंग दिखा रहा है. यह पहली मर्तबा हुआ है जब जिले में उमस का स्तर चरम पर है. दिन में तेज धूप खिलने के बाद शाम को मौसम नहीं बदल रहा. बादल तो छा रहे, लेकिन बरस नहीं रहे, इस वजह से तापमान में इजाफा हो रहा है. पहले आषाढ़ सूखा रहा, वहीं सावन ने भी धोखा दिया. इसके बाद अब भादो में जब मुसलाधार बारिश का मौसम है, तो माॅनसून रूठ गया है. इस साल अगस्त में औसत 310.3 के बदले 187.57 मिमी बारिश हुई. पिछले साल अगस्त में जिले में झमाझम बारिश हुई थी. 295.8 मिमी बारिश हुई थी. साल 2021 में गोपालगंज जिले में अगस्त में दशक की सर्वाधिक 491.6 मिमी बारिश दर्ज की गयी थी. इस साल सावन में हुई बारिश को देखकर अंदाजा लगाया गया था कि भादो भी भिगोयेगा पर ऐसा हुआ नहीं. मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान औसत से 3.6 डिग्री की बढ़ोतरी के बाद 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रात का न्यूनतम पारा अभी सामान्य से छह डिग्री ऊपर है. तापमान 28.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. आर्द्रता 74% रही, तो पुरवा हवा 13.5 किमी के रफ्तार से चलती रही. इस साल जून से लेकर अगस्त के बीच सबसे कम न्यूनतम तापमान 25 डिग्री से नीचे नहीं आया. जून से ही 28 डिग्री के आसपास रात का पारा बने रहने से लोगों को रात में नींद पूरी नहीं हो रही. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने जिले में अगले तीन दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताता है. पुरवा हवा ने जोर पकड़ा, तो बुधवार को भी एक-दो जगहों पर बूंदाबांदी और बारिश संभावित है. शुक्रवार तक बारिश के आसार बन रहे है. बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से चलने वाली हवाओं ने रुख मोड़ लिया, जिससे जिले के लिए सूखा बीत रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है