कहीं माॅनसून की बारिश बनी आफत, तो कहीं राहत

माॅनसून गुरुवार को भी सक्रिय रहा. सुबह से काले-काले बदरा उमड़ते-घुमड़ते रहे. जहां बादल जम रहे थे वहीं जमकर बरसे. सुबह 10:20 बजते ही शहर में बादलों ने बरसना शुरू कर दिया. जिले भर में कहीं न कहीं बारिश हुए. 9.87 मिमी बारिश दर्ज की गयी. शहर से लेकर गांव तक बारिश हुई. गांव में अधिक बारिश हुई, इससे मौसम खुशनुमा हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 9:55 PM

गोपालगंज. माॅनसून गुरुवार को भी सक्रिय रहा. सुबह से काले-काले बदरा उमड़ते-घुमड़ते रहे. जहां बादल जम रहे थे वहीं जमकर बरसे. सुबह 10:20 बजते ही शहर में बादलों ने बरसना शुरू कर दिया. जिले भर में कहीं न कहीं बारिश हुए. 9.87 मिमी बारिश दर्ज की गयी. शहर से लेकर गांव तक बारिश हुई. गांव में अधिक बारिश हुई, इससे मौसम खुशनुमा हो गया. बारिश के कारण सड़क से खेत तक पानी भर गया. शहरी इलाकों में राजेंद्र नगर, बस अड्डा, सदर अस्पताल, शिक्षा विभाग, आंबेडकर चौक से जनता सिनेमा रोड, सरेया के काली स्थान रोड, जादोपुर रोड, सब्जी मंडी, बड़ी बाजार, हजियापुर के क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई. इस कारण सड़कों पर जलजमाव हो गया. लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. जुलाई माह की शुरुआत से ही मौसम ने करवट ली है. सुबह से लेकर शाम तक बादल छाये रहने के साथ ही हवा में भी नमी बढ़ गयी है. गुरुवार की दोपहर से मौसम अचानक बदला. गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश हुई. जुलाई में 173.80 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है. जुलाई में सामान्य वर्षानुपात 314.10 मिमी है. शहरी क्षेत्र में बारिश से लोगों को काफी दिक्कत भी हुई. माैसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आर्द्रता 91% रही, जबकि पुरवा हवा 21.5 किमी के रफ्तार से चलती रही. मौसम विभाग ने कहा है कि माॅनसून अब सक्रिय हो गया है. ऐसे में इस सप्ताह अच्छी बारिश के आसार हैं. ऑरेंज अर्लट जारी किया है कि इस सप्ताह मौसम ऐसे ही बने रहने के आसार हैं. बारिश के चलते बुधवार को कई सड़कों पर कीचड़ फैल गया. बारिश के चलते कई इलाकों में जलनिकासी की समस्या हुई. राजीव नगर, अधिवक्ता नगर, इंद्रपुरी मोहल्ला, जंगलिया, मिंज स्टेडियम रोड, हनुमानगढ़ी से थाना तक आने वाली काॅलोनियों में कीचड़ से पूरी सड़क सनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version