Loading election data...

पंचदेवरी के मोतीपुर में डेंगू से 25 से अधिक लोग हुए पीड़ित, दहशत

प्रखंड के मोतीपुर गांव में डेंगू ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. इस बीमारी का कहर प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. अभी तक 25 से अधिक लोग डेंगू से ग्रसित हो चुके हैं. आस-पास के अस्पतालों में मरीजों को भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 10:59 PM

पंचदेवरी. प्रखंड के मोतीपुर गांव में डेंगू ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. इस बीमारी का कहर प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. अभी तक 25 से अधिक लोग डेंगू से ग्रसित हो चुके हैं. आस-पास के अस्पतालों में मरीजों को भर्ती कराया गया है. इनमें कई लोगों का इलाज गोरखपुर में भी चल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. एक सप्ताह के अंदर एक दर्जन से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. लगातार बढ़ रहे संक्रमण के कारण गांव के लोगों में काफी दहशत है. किसी परिवार में एक व्यक्ति के संक्रमित हो जाने पर पूरा परिवार दहशत में आ जा रहा है. मंगलवार को भी जांच में कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. प्लेटलेट्स भी मानक से कम पाया गया. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही संबंधित मरीजों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी तक के संक्रमित लोगों में अजय राय, विपिन राय, सोमारी मांझी, अनिल राय, अर्चना राय, राम रतन, शुभम कुमार, झेंगट, हृदयानंद, योगी राय, अंगद कुमार, संजय कुमार, मंजू देवी, निशा कुमारी आदि शामिल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ परिवारों में तो कई लोगों को डेंगू हो चुका है. पहले बुखार आ रहा है. फिर एक-दिनों के बाद ही स्थिति बिगड़ने लग जा रही है और जांच कराने के बाद डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आ जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार, मोतीपुर गांव में पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. इन दिनों बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. इससे डेंगू के मच्छरों की संख्या काफी बढ़ गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़कों के किनारे नालियों का निर्माण नहीं कराया गया है. स्थानीय पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन आज तक कोई पहल नहीं की गयी है. डेंगू मच्छर दिन के समय काटता है. इसके उपचार के लिए कोई खास दवा, वैक्सीन नहीं है. इससे बचने के लिए ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जिससे पूरा तन ढका रहे. बुखार उतारने के लिए सिर्फ पैरासिटामाेल ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version