कुचायकोट. मंगलवार का दिन जिले के कई जगहों के लिए अमंगल रहा. अलग- अलग जगहों पर हुईं अगलगी की घटनाओं में करीब 70 घर जल गये. कई मवेशी झुलस कर मर गये. आग बुझाने के क्रम में कई लोग जख्मी हो गये. लाखों की संपत्ति भी खाक हो गयी. गोपालपुर थाना क्षेत्र के चाड़ी दुर्ग गांव में मंगलवार की दोपहर भीषण आग लग गयी. इसमें गांव में 60 से अधिक घर जल कर राख हो गये. आधा दर्जन मवेशी जल कर मर गये. एक बच्ची गंभीर रूप से झुलस गयी. कपड़े, अनाज समेत लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. फायर ब्रिगेड के गाड़ियों के लेट पहुंचने से आग ने भयावह रूप ले लिया और पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के पश्चिम स्थित चंवर के समीप से आग शुरू हुई. तेज पछुआ हवा के कारण पल भर में ही आधा दर्जन झोंपड़ियाें में आग लग गयी. आसपास के लोग आग पर पानी फेंक कर बुझाने कर प्रयास करने लगे, लेकिन तेज हवा से आग पूरे गांव में फैलने लगी. आग की तेज लपटों को देख बगल के सेमरा बाजार, खालगांव व उदकारा से लोग भी वहां पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. पुलिस प्रशासन तथा अग्निशमन विभाग काे भी सूचना दी गयी. प्रखंड क्षेत्र के खुटवनिया गांव में हुई अगलगी घटना के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेट पहुंची. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. तब तक 60 से अधिक घर जल कर राख हो गये. इस अगलगी के गोरख राम, कमलेश राम, अशोक राम, नागेंद्र राम, हरीराम राम, राजदेव राम, राज मंगल राम, प्रमोद राम, संपतराम, दूधनाथ राम, प्रेमचंद राम, ओम प्रकाश राम, हरि किशन पाल, सदेव पाल, महंत पाल, जाकिर हुसैन, वकील मियां, फेकू पाल, विक्रम पाल सहित अन्य लोगों के परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं. चाड़ी दुर्ग गांव में 2011 में भी इसी तरह भीषण अगलगी की घटना हुई थी. इसमें गांव के अधिकतर घर जलकर राख हो गये थे. मंगलवार को जिन लोगों के घर जले. उनमें से अधिकतर लोग उस घटना में भी पीड़ित थे. इस अगलगी के बाद लोगों का 13 वर्ष पुराना दर्द ताजा हो गया है. घटना के बाद खबर लिखे जाने तक प्रशासनिक स्तर पर कोई सहायता नहीं पहुंचायी गयी थी. हालांकि स्थानीय लोगों की ओर से पीड़ितों की सहायता शुरु कर दी गयी है. कुचायकोट संवाददाता के अनुसार थाना क्षेत्र के खुटवनियां गांव के चंवर में मंगलवार को पराली जलाने के दौरान आग लग गयी. तेज व गर्म हवा के कारण आग फैलने लगी और पल भर में ही वृति टोला व उचकागांव गांव के पास पहुंच गयी. देखते ही देखते दर्जन भर से अधिक घर आग की चपेट में आ गये. गांवों में अफरातफरी मच गयी. आसपास के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए पानी फेंकना शुरू किया. अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर बीडीओ सुनील कुमार मिश्र, सीओ मणिभूषण कुमार व थानाध्यक्ष सुनील कुमार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ पहुंचे. गोपालपुर थाना से एक तथा जिला से दो अतिरिक्त अग्निशमन वाहन बुलाना पड़ा. स्थानीय लोगों तथा अग्निशमन के कर्मियों के करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. करीब दो घंटे तक बघउच पथ पर आवागमन को बंद कर दिया गया था. आग पर काबू पाये जाने के बाद आवागमन शुरू हुआ. अगलगी में वृति टोला गांव के शिवकुमार राम, श्रीकृष्णा राम, कुड़ी राम, शैलेंद्र पांडेय, रामचंद्र राम, शिव शंकर राम व बिहारी राम के घर जलकर राख हो गये. घर में रखा बाइक व अनाज सहित तमाम समान जलकर राख हो गयी. उधर इसी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर छांगुर चंवर में लगी आग से प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के गांव के लोग पूरे दिन परेशान रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है