13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के एक लाख से अधिक लोगों ने किया योगाभ्यास, हुए कई कार्यक्रम

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को जिलेभर में पांच सौ से अधिक स्थानों पर योगशालाएं आयोजित की गयीं.

गोपालगंज. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को जिलेभर में पांच सौ से अधिक स्थानों पर योगशालाएं आयोजित की गयीं. सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों के साथ ही शैक्षणिक, व्यापारिक और सामाजिक संस्थाओं की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया. योगाभ्यास के माध्यम से शहर से गांव तक के लोगों को निरोग जीवन का संदेश देने का प्रयास किया गया. भोर में पौ फटते ही योग, व्यायाम और प्रणायाम के चलते पूरा शहर योगमय हो गया. गोपालगंज क्लब से लेकर सिविल कोर्ट परिसर, सदर अस्पताल परिसर, गायत्री मंदिर, गोपालगंज पार्क, केंद्रीय विद्यालय आदि स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया. इसके साथ ही स्काउट-गाइड की ओर से भी योगाभ्यास का आयोजन शिविर लगाकर किया गया. सिविल कोर्ट परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया. योग शिविर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश मालवीय की अध्यक्षता में हुआ. पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों की देखरेख में योग कार्यक्रम का आयोजन सुबह 6:30 से 7:30 तक किया गया. इसमें व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारी, जिला विधिज्ञ संघ के अधिवक्ता, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी, पी.एल.वी. आदि शामिल हुए. कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को योग प्रशिक्षक द्वारा विभिन्न प्रकार के योगासन, प्राणायाम आदि करने के तरीके बताया गया. योग अभ्यास भी कराया गया. इसके विभिन्न लाभों के बारे में भी बताया गया. साथ ही इन सभी योगासनों एवं प्राणायामों का लंबे दिनों तक अभ्यास करने से इसके दीर्घकालिक फायदे भी बताये गये. वहीं योग कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश धीरेंद्र बहादुर सिंह, एडीजे द्वितीय सतीश कुमार देव, एडीजे प्रणव कुमार झा, एडीजे बारह आशुतोष कुमार, एडीजे पंचम योगेश कुमार गोयल, एडीजे षष्टम संजीव कुमार पांडेय, एडीजे दिलीप कुमार सिंह, एडीजे चतुर्थ शैलेंद्र कुमार शर्मा, एडीजे 11 राकेश कुमार, एडीजे 13 दीपक सिंह वर्मा, एडीजे सप्तम रविरंजन मिश्र, एडीजे अष्टम कुमार सुधांशु, एडीजे दशम मानवेंद्र मिश्र, एसीजेएम राकेश कुमार, सुनील कुमार, आनंद कुमार त्रिपाठी सबजज हथुआ, प्रमोद कुमार के अलावा तमाम न्यायिक दंडाधिकारी उपस्थित थे. जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार मिश्र व सचिव मनोज मिश्र ने कहा कि योग के जरिये स्वस्थ जीवन की कल्पना की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें