यूपी से आकर आधी रात को चाकू मार कर किया घायल, मृत समझकर फरार
संवाददाता, गोपालगंज
कर्ज की राशि के विवाद में जादोपुर थाने के हीरापाकड़ गांव में मां और उनकी दो बेटियों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया. इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गयीं. मां-बेटियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां महिला की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. घायलों में पवन सिंह की 55 वर्षीया पत्नी इंद्रावती देवी, बेटी रितु कुमारी और सलोनी कुमारी शामिल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इंद्रावती देवी ने अपनी बेटी प्रिया देवी के ससुर किशोर सिंह से कर्ज में पैसे लिये थे. समधी से कर्ज में लिए 10 हजार रुपये को लेकर विवाद चल रहा था. आधी रात को यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के बाघाचौर गांव का रहने वाला किशोर सिंह पहुंचा और इंद्रावती देवी पर कई बार चाकू से वार कर दिया. वहीं मां को बचाने पहुंची बेटी रितु कुमारी और सलोनी कुमारी को भी चाकू मार दिया. इससे गंभीर रूप से घायल हो गयीं. बाद में तीनों को मरा समझ कर आरोपित किशोर सिंह फरार हो गया. परिजनों ने बताया कि इंद्रावती को छह बेटियां हैं. पति पवन सिंह पटना में किसी निजी कंपनी में कार्य करते हैं. घर पर पुरुष सदस्य नहीं होने के कारण उनकी जान को खतरा बना हुआ है. पीड़ित परिजनों ने आरोपित की गिरफ्तारी होने तक पुलिस से सुरक्षा मांगी है. जादोपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार का कहना है कि किशोर सिंह की गिरफ्तारी के लिए टीम पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं दूसरी तरफ सदर अस्पताल में जख्मी महिलाओं का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ विमान केसरी ने बताया कि तीनों में महिला इंद्रावती देवी की हालत बेहद गंभीर है. बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.